नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान द्वारका में लोग लगातार कोरोना वायरस को लेकर वीडियो बनाकर जनता को जागरूक करते नजर आ रहे हैं लेकिन इस बार द्वारका में रहने एडवोकेट अनिल लोचब वीडियो जारी कर लोगों को लॉकडाउन के दौरान भी ट्रैफिक नियमों का पालन करने की सलाह दी है.
जल्दबाजी में क्रॉस की जेबरा क्रॉसिंग
उन्होंने वीडियो जारी कर बताया कि वो किसी कंसाइनेंट की क्लीयरेंस अप्रूव करने के लिए वो इमरजेंसी में एयरपोर्ट गए थे. लेकिन एयरपोर्ट से वापस आने के बाद उन्हें दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से एक वीडियो क्लिप के साथ एक चालान प्राप्त हुआ. जिसके बाद उन्होंने वीडियो क्लिप में देखा कि उन्होंने जल्दबाजी में जेबरा क्रॉसिंग क्रॉस कर दी है. जिसकी तस्वीर रेड लाइट पर लगे सीसीटीवी कैमरे ने ले ली है. एडवोकेट अनिल ने तुरंत अपनी गलती को मानते हुए 5 हजार का चलान भर दिया.
लॉकडाउन में भी पुलिस सड़कों पर रख रही है निगरानी
एडवोकेट अनिल लोचब ने बताया कि उनका ये वीडियो जारी करने का ये मकसद है कि लॉकडाउन के दौरान भी ट्रैफिक पुलिस सड़कों पर निगरानी रख रही है. ऐसे में कोई ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन ना करें. साथ ही अपना और सड़क पर अन्य लोगों का भी ध्यान रखें.
लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की दी सलाह
उन्होंने अपनी वीडियो के जरिए लोगों को संदेश देने की कोशिश की है. इस लॉकडाउन में भी पुलिस अपना काम तो कर ही रही है. ऐसे में आपको लोगों को अपना कर्तव्य निभाते हुए सभी ट्रैफिक नियमों का पालन करें.