नई दिल्लीः द्वारका डिस्ट्रिक्ट की वाहन चोरी निरोधक दस्ते की पुलिस टीम अवैध हथियार की नोक पर लूट करने के लिए निकले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए बदमाश की पहचान सचिन उर्फ निक्कू के रूप में हुई है, जो नजफगढ़ का ही रहने वाला है. इसके पास से पुलिस टीम में 1 कंट्री मेड पिस्टल और एक कारतूस भी बरामद की है.
दिल्ली गेट पर मौजूद थी पुलिस
डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार बदमाशों की धरपकड़ के लिए एसीपी ऑपरेशन विजय सिंह की देखरेख में एटीएस इंस्पेक्टर राम किशन, सब इंस्पेक्टर विकास यादव, हेड कॉन्स्टेबल दिनेश, कॉन्स्टेबल सोनू, अर्जुन, अरविंद और परविंदर की टीम नजफगढ़ स्थित दिल्ली गेट पर मौजूद थीं.
पुलिस को मिली थी इंफॉर्मेशन
इसी बीच पुलिस टीम को सीक्रेट इंफॉर्मेशन मिली कि तीन बदमाश हथियार की नोक पर ज्वेलरी शॉप के मालिक से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले है. इंफॉर्मेशन मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत दिल्ली गेट स्थित स्कूल के गेट नंबर 3 के पास रेड मारकर इस बदमाश को पकड़ लिया. इसके पास से कारतूस सहित एक कंट्री मेड पिस्टल भी बरामद की.
दोनों साथियों की तलाश जारी
पूछताछ में इस बदमाश ने बताया कि वह एसी मैकेनिक है, लेकिन लॉकडाउन के चलते हैं उसका सारा काम बंद हो गया और वह बेरोजगार हो गया था. ऐसे में पैसे की किल्लत को पूरा करने के लिए उसने लूटपाट की योजना बनाई. पुलिस मामले में पूछताछ कर आगे की कार्रवाई करते हुए इसके दोनों साथियों की भी तलाश कर रही है.