ETV Bharat / state

IGI एयरपोर्ट के न्यू कूरियर टर्मिनल से जब्त करोड़ों के ड्रग्स को किया गया नष्ट

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जब्त किए गए करोड़ों के मादक पदर्थों को नष्ट किया गया. नष्ट किए गए मादक पदार्थो का वजन 326 किलो था.

drugs worth crores destroyed in delhi
drugs worth crores destroyed in delhi
author img

By

Published : Jun 28, 2023, 10:13 PM IST

नई दिल्ली: तस्करों से बरामद किए गए ड्रग्स को कई कानूनी कार्रवाई के बाद नष्ट किया जाता है. इसी कड़ी में कस्टम की एयर कार्गो एक्सपोर्ट दिल्ली कमिश्नरेट ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ चलाए गए अभियान के बाद दिल्ली में 326 किलो मादक पदार्थ और प्रतिबंधित नशीले पदार्थ को दिल्ली में नष्ट किया.

कस्टम के अधिकारी ने बताया कि मादक पदार्थों को नष्ट किए जाने के साथ ही साढ़े 19 किलो से ज्यादा अफीम को सरकारी अफीम और अल्कलॉइड फैक्ट्री, नीमच, मध्य प्रदेश को सौंप दिया गया है. नष्ट किए गए ड्रग्स की खेप 72 मामलों में जब्त किए गए थे. इसमें गांजा, हेरोइन, ओपियम, केटामाइन एवं अन्य पदार्थ शामिल थे. इसे पॉल्यूशन बोर्ड की देखरेख में दी गई गाइडेंस में नष्ट किया गया, ताकि प्रदूषण को लेकर किसी तरह की समस्या न हो.

यह भी पढ़ें-Crime in Delhi: पुलिस ने हीरोइन के साथ दो विदेशी तस्कर को किया गिरफ्तार, 1.5 करोड़ का ड्रग्स जब्त

यह बरामदगी एयरपोर्ट पर बड़े पैमाने पर न्यू कूरियर टर्मिनल और विदेशी डाकघर में की गई थी, जो एयर कार्गो सीमा शुल्क निर्यात आयुक्तालय दिल्ली द्वारा संचालित है. करोड़ों की कीमत के ड्रग्स को नष्ट कर ड्रग्स सिंडिकेट को बड़ा झटका दिया गया है. ऐसी कारवाई नशीली दवाओं के खतरे से लड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. कस्टम की टीम ने कहा कि इस तरह की कार्रवाही लगातार की जा रही है. यह पहल ड्रग तस्करों की साजिशों को नाकाम करने में एक महत्वपूर्ण योगदान देगी.

यह भी पढ़ें-एक करोड़ की प्रतिबंधित सिरफ को दिल्ली पुलिस ने किया जब्त, ड्रग्स कंट्रोल के साथ किया रेड

नई दिल्ली: तस्करों से बरामद किए गए ड्रग्स को कई कानूनी कार्रवाई के बाद नष्ट किया जाता है. इसी कड़ी में कस्टम की एयर कार्गो एक्सपोर्ट दिल्ली कमिश्नरेट ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ चलाए गए अभियान के बाद दिल्ली में 326 किलो मादक पदार्थ और प्रतिबंधित नशीले पदार्थ को दिल्ली में नष्ट किया.

कस्टम के अधिकारी ने बताया कि मादक पदार्थों को नष्ट किए जाने के साथ ही साढ़े 19 किलो से ज्यादा अफीम को सरकारी अफीम और अल्कलॉइड फैक्ट्री, नीमच, मध्य प्रदेश को सौंप दिया गया है. नष्ट किए गए ड्रग्स की खेप 72 मामलों में जब्त किए गए थे. इसमें गांजा, हेरोइन, ओपियम, केटामाइन एवं अन्य पदार्थ शामिल थे. इसे पॉल्यूशन बोर्ड की देखरेख में दी गई गाइडेंस में नष्ट किया गया, ताकि प्रदूषण को लेकर किसी तरह की समस्या न हो.

यह भी पढ़ें-Crime in Delhi: पुलिस ने हीरोइन के साथ दो विदेशी तस्कर को किया गिरफ्तार, 1.5 करोड़ का ड्रग्स जब्त

यह बरामदगी एयरपोर्ट पर बड़े पैमाने पर न्यू कूरियर टर्मिनल और विदेशी डाकघर में की गई थी, जो एयर कार्गो सीमा शुल्क निर्यात आयुक्तालय दिल्ली द्वारा संचालित है. करोड़ों की कीमत के ड्रग्स को नष्ट कर ड्रग्स सिंडिकेट को बड़ा झटका दिया गया है. ऐसी कारवाई नशीली दवाओं के खतरे से लड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. कस्टम की टीम ने कहा कि इस तरह की कार्रवाही लगातार की जा रही है. यह पहल ड्रग तस्करों की साजिशों को नाकाम करने में एक महत्वपूर्ण योगदान देगी.

यह भी पढ़ें-एक करोड़ की प्रतिबंधित सिरफ को दिल्ली पुलिस ने किया जब्त, ड्रग्स कंट्रोल के साथ किया रेड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.