नई दिल्ली: जब से राजधानी में ट्रैफिक के नए नियम लागू हुए है. तब से ट्रैफिक पुलिस वालों ने भी अपनी कमर कस ली है. वहीं वाहन चालक भी भारी जुर्माने से बचने के लिए हर छोटी से छोटी चूक से सावधान हो गए है. अपनी गाड़ी के सभी जरूरी दस्तावेजों को बनवाने या उन्हें साथ लेकर चलने के लिए काफी सतर्क नजर आ रहे हैं.
लोग कड़क धूप का भी सामना कर रहे हैं
दिल्ली के लगभग सभी पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल भरवाने के लिए नहीं बल्कि पॉल्यूशन सर्टिफिकेट बनवाने के लिए भी भारी भीड़ लगी हुई है. लेकिन ऐसे में द्वारका सेक्टर-3 के इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर पॉल्यूशन सर्टिफाइड करने वाले कंप्यूटर का सर्वर ही गुल है. जिसके चलते पंप पर काफी लंबी लाइन लगी हुई दिखाई पड़ी और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
वही, पंप पर पॉल्यूशन सर्टिफिकेट बनवाने आये शशि ने बताया कि वो यहां काफी देर से खड़ा है क्योंकि पंप वालों का सर्वर डाउन है. वो ये पॉल्यूशन बनवाने के लिए अपना ऑफिस छोड़ कर आया है लेकिन आने का कोई फायदा नही हुआ.