नई दिल्ली: द्वारका इलाके में बन रहे एक्सप्रेस-वे की वजह से कई पेड़-पौधों को यहां से विस्थापित कर अलग-अलग जगहों पर लगाया गया, जिनमें द्वारका इलाके का डिस्ट्रिक्ट पार्क भी शामिल है. जहां बचाने के उद्देश्य से लगाये गए पेड़ अब पूरी तरह से सूख चुके हैं.
तस्वीरें द्वारका इलाके के डिस्ट्रिक्ट पार्क की हैं, आप देख सकते हैं कि पार्क में हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. बावजूद इसके एक्सप्रेस-वे के रास्ते से हटाकर यहां लगाए पेड़ सूख चुके हैं.
जिन पेड़ों को यहां लगाया गया है, उन्हें काटकर लगाया गया है. जब जड़ ही काट दी जाएगी तो फिर पेड़ कैसे जिंदा रहेंगे. पेड़ों को विस्थापित करने में लापरवाही बरती गई. इसके लिए भी आज कल तकनीक का इस्तेमाल कर जड़ सहित पेड़ों को विस्थापित कर सकते हैं, लेकिन द्वारका एक्सप्रेस-वे के निर्माण के दौरान NHAI ने इस पर ध्यान नहीं दिया.
ये भी पढ़ें- दिल्ली चिड़ियाघर हर साल 40 हजार किलो पराली का करता है इस्तेमाल
एक्सप्रेस- वे से हटाए गए पेड़ों को द्वारका डिस्ट्रिक्ट पार्क और धुलसिरस सहित कई इलाकों में लगाया गया. लेकिन उचित तरीके से विस्थापन ना किये जाने और रख-रखाव के अभाव में ये पेड़ अब सूख चुके हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पार्क की बदहाली को दूर करते हुए इन पेड़ों के रख-रखाव पर ध्यान देने की जरूरत है, जिससे ये पेड़ वापस से हरे-भरे हो सकें. साथ ही पार्क में आने वाले लोग जहां योगा और वॉक कर अपनी सेहत ठीक कर सकें. वहीं बच्चे थोड़ा उछल-कूदकर कुछ फिजिकल एक्टिविटी के साथ मस्ती भरे पल बिता सकें.