नई दिल्ली: दिल्ली के नबी करीम इलाके में एक ढाबा मालिक और उसके नाबालिक बेटे की शुक्रवार को हत्या कर दी गई. दोनों की लाश, वुडलैंड होटल के सामने गली नंबर छह में इमारत की पहली मंजिल पर मिली. डीसीपी संजय सैन ने बताया कि सूचना मिलते ही तुरंत मौके पुलिस टीम पहुंची तो ढाबा अंदर से लॉक था. इस पर पुलिस ने बगल की इमारत से पहली मंजिल पर देखा कि ढाबे का मालिक और उसका बेटे की लाश खून से लथपथ पड़ी थी, जिसके बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
मृतक की पहचान 35 वर्षीय अनुज और आठ वर्षीय रौनक के रूप में हुई. रौनक अनुज का बेटा था. पुलिस को पूछताछ में पता चला कि अनुज परिवार के साथ यहां रहता था. उसके परिवार के सदस्यों में उसकी पत्नी, दो छोटे बच्चे और अनुज की मां शामिल हैं. यह भी सामने आया कि अनुज की पत्नी अपनी सास और बेटी के साथ द्वारका गई हुई थी. जब वह रात में वापस अपने घर आई तो देखा कि ढाबा अंदर से बंद है, जिसके बाद उसने पुलिस को जानकारी दी.
फिलहाल ढाबे पर काम करने वाला नया नौकर फरार है. पुलिस को शक है कि घटना को उसी ने अंजाम दिया है, इसलिए उसकी खोजबीन की जा रही है. पुलिस ने मौके पर क्राइम टीम और फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया, जिसके बाद आगे की छानबीन शुरू की गई. मामले को सुलझाने के लिए नबी करीम थाना के अलावा जिले के ऑपरेशन सेल के स्पेशल स्टाफ, एंटी ऑटो थेफ्ट स्कॉड आदि टीम को भी लगाया गया है. पुलिस इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ टेक्निकल सर्विलांस का भी सहारा ले रही है.
यह भी पढ़ें-Yamuna Expressway Accident: रात साढ़े दस बजे पलामू के लिए निकला था परिवार, पड़ोसियों ने बताई ये बात