ETV Bharat / state

पहली सोमवारी पर द्वारका के प्रसिद्ध शिव मंदिर में उमड़े श्रद्धालु - Devotees gathered in Shiva temple of Dwarka

सावन के पहले सोमवार को द्वारका के प्रसिद्ध शिव मंदिर में महादेव का पूजन-अर्चन और जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.

सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 25 करोड़ का गोल्ड पेस्ट बरामद
सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 25 करोड़ का गोल्ड पेस्ट बरामद
author img

By

Published : Jul 10, 2023, 1:14 PM IST

सोमवारी को द्वारका के प्रसिद्ध शिव मंदिर में उमड़े श्रद्धालु

नई दिल्ली: हिन्दू धर्म में भगवान शिव की पूजा के लिए सावन माह और उसमें भी सोमवार का दिन बेहद खास है. आज सावन महीने का पहला सोमवार है. दिल्ली समेत देश भर के शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई है. मान्यता है कि आज के दिन भोलेनाथ की पूजा और दर्शन करने से भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी होती है. सोमवार को शिवालयों में भगवान शंकर की पूजा और जलाभिषेक के लिए सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ पहुँचने लगी है जो देर शाम तक जारी है.

तस्वीरें द्वारका स्थित प्रसिद्ध श्री शिव मंदिर की हैं. आप देख सकते हैं कि शिवलिंग का जलाभिषेक और दर्शन-पूजन के लिए भक्त सुबह से ही मंदिर में पहुंचकर कतारबद्ध नजर आ रहे हैं. भगवान के दर्शन के लिए सभी को अपनी बारी का इंतजार है. आज के दिन को लेकर मंदिर के पुजारी ने बताया कि हिन्दू धर्म में भगवान भोलेनाथ का विशेष स्थान है. आज के दिन लोग महादेव को प्रसन्न करने और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए पूजा, भांग- धतूरे, बेल-पत्र और दूध आदि से उनका अभिषेक करते हैं.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: सावन के पहले सोमवार को प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर में उमड़े भक्त, पुलिस कमिश्नर ने लिया सुरक्षा का जायजा

महादेव की पूजा कर लोग सुख-समृद्धि और मनोकामनाओं की पूर्ति की कामना करते हैं. इनकी पूजा से काल सर्प दोष, ग्रह दोष और विष दोष आदि दूर हो जाते हैं. सोमवार का दिन महादेव का दिन माना जाता है. सावन के महीने में सोमवार का तो खास महत्व होता है. आज के दिन पूजा के अलावा श्रद्धालु सोमवार का व्रत रख कर भगवान भोलेनाथ की कथा आदि का पाठ करते हैं.

ये भी पढ़ें: श्री गौरी शंकर मंदिरः जलाभिषेक के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़, जानें क्यों खास है यह मंदिर



सोमवारी को द्वारका के प्रसिद्ध शिव मंदिर में उमड़े श्रद्धालु

नई दिल्ली: हिन्दू धर्म में भगवान शिव की पूजा के लिए सावन माह और उसमें भी सोमवार का दिन बेहद खास है. आज सावन महीने का पहला सोमवार है. दिल्ली समेत देश भर के शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई है. मान्यता है कि आज के दिन भोलेनाथ की पूजा और दर्शन करने से भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी होती है. सोमवार को शिवालयों में भगवान शंकर की पूजा और जलाभिषेक के लिए सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ पहुँचने लगी है जो देर शाम तक जारी है.

तस्वीरें द्वारका स्थित प्रसिद्ध श्री शिव मंदिर की हैं. आप देख सकते हैं कि शिवलिंग का जलाभिषेक और दर्शन-पूजन के लिए भक्त सुबह से ही मंदिर में पहुंचकर कतारबद्ध नजर आ रहे हैं. भगवान के दर्शन के लिए सभी को अपनी बारी का इंतजार है. आज के दिन को लेकर मंदिर के पुजारी ने बताया कि हिन्दू धर्म में भगवान भोलेनाथ का विशेष स्थान है. आज के दिन लोग महादेव को प्रसन्न करने और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए पूजा, भांग- धतूरे, बेल-पत्र और दूध आदि से उनका अभिषेक करते हैं.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: सावन के पहले सोमवार को प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर में उमड़े भक्त, पुलिस कमिश्नर ने लिया सुरक्षा का जायजा

महादेव की पूजा कर लोग सुख-समृद्धि और मनोकामनाओं की पूर्ति की कामना करते हैं. इनकी पूजा से काल सर्प दोष, ग्रह दोष और विष दोष आदि दूर हो जाते हैं. सोमवार का दिन महादेव का दिन माना जाता है. सावन के महीने में सोमवार का तो खास महत्व होता है. आज के दिन पूजा के अलावा श्रद्धालु सोमवार का व्रत रख कर भगवान भोलेनाथ की कथा आदि का पाठ करते हैं.

ये भी पढ़ें: श्री गौरी शंकर मंदिरः जलाभिषेक के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़, जानें क्यों खास है यह मंदिर



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.