नई दिल्ली: दिल्ली में कोहरा का कहर लगातार दूसरे दिन भी जारी है. मंगलवार सुबह से कई इलाकों में घना कोहरा देखने को मिल रहा है. विजिबिलिटी बहुत ही कम नजर आ रही है. खासकर जो इलाका ज्यादा खाली है, वहां पर घना कोहरा देखने को मिल रहा है. सड़क पर 50 मीटर तक भी नजर नहीं आ रहा है. पालम की विजिबिलिटी 100 मीटर और सफदरजंग की 200 मीटर विजिबिलिटी दर्ज की गई है. इसका असर हवाई उड़ानों पर भी पड़ रहा है. विजिबिलिटी कम होने के कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली एक दर्जन फ्लाइट में देरी हुई है. जब तक विजिबिलिटी अच्छी ना हो जाए तब तक यह स्थिति बनी रहेगी.
-
#WATCH दिल्ली: तापमान में गिरावट के कारण राजधानी में कोहरा छाया रहा। वीडियो गांधीनगर से है। pic.twitter.com/lWo46XIEnf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH दिल्ली: तापमान में गिरावट के कारण राजधानी में कोहरा छाया रहा। वीडियो गांधीनगर से है। pic.twitter.com/lWo46XIEnf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 26, 2023#WATCH दिल्ली: तापमान में गिरावट के कारण राजधानी में कोहरा छाया रहा। वीडियो गांधीनगर से है। pic.twitter.com/lWo46XIEnf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 26, 2023
वहीं, सोमवार को कोहरे के कारण 125 हवाई उड़ान पर प्रभाव पड़ा था, जिसमें 15 इंटरनेशनल और बाकी देश के दूसरे हिस्सों में जाने वाली उड़ानें शामिल थी. कोहरे के कारण 2 घंटे से लेकर 8 घंटे तक फ्लाइट लेट हो रहा है. पटना की फ्लाइट 5 घंटे, अहमदाबाद की 8 घंटे, पुणे की 6 घंटे, जयपुर की 5 घंटे और मुंबई की फ्लाइट 4 घंटे देर से उड़ान भरी थी. क्योंकि लगभग पौने 10:00 बजे तक रनवे की विजिबिलिटी 175 के आसपास रही थी. उसके बाद जब धीरे-धीरे विजिबिलिटी ठीक होती गई तो उड़ान की हालत में सुधार होता गया.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में सर्दी, कोहरे और प्रदूषण का ट्रिपल अटैक, जानें हालात
आईएमडी का कहना है कि 28 दिसंबर तक कोहरे का व्यापक असर दिल्ली में रहेगा. मौसम विभाग ने भी इसको लेकर अलर्ट जारी किया है. कोहरे की वजह से सुबह 9:00 बजे तक सड़कों पर लोग गाड़ियों की लाइट जलाकर चल रहे थे. मौसम विभाग ने 30 दिसंबर से नॉर्थ ईस्ट के कई राज्यों तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में बारिश की संभावना व्यक्त की है. मौसम खराब होने के कारण दिल्ली सहित कई राज्यों में कोहरा का असर देखने को मिलता रहेगा. इससे हवाई, सड़क और रेल यातायात भी प्रभावित होने वाला है.
ट्रेनों के संचालन में भी देरी
कोहरे के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है. ट्रेनें छह घंटे तक की देरी से चल रही है. इससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. रेलवे की योजना थी कि यदि ट्रेन देरी से पहुंची तो वापसी के संचालन में उसकी जगह दूसरी ट्रेन चलाएंगे, जिससे ट्रेन समय से वापसी कर सके, लेकिन इस योजना पर काम नहीं हो सका. कोहरे में कम दृश्यता होने के कारण ट्रेन के चालक (लोकोपायलट) को सिग्नल देखने में समस्या रहती है. बिना सिग्नल देखे ट्रेन को आगे बढ़ाना खातरे से खाली नहीं होता. ट्रेनों की धीमी गति होने से ट्रेनें घंटों की देरी से दिल्ली पहुंच रही हैं.
कोहरे के कारण देरी से दिल्ली आने वाली ट्रेनें
- 12801 पुरी- नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 2 घंटे लेटे
- 12303 हवड़ा- नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 1 घंटे
- 12451 कानपुर- नई दिल्ली श्रम शक्ति एक्सप्रेस 1 घंटे
- 12417 इलाहाबाद- नई दिल्ली प्रयागराज 2 घंटे
- 12225 आजमगढ़- दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस 2.10 घंटे
- 12615 चेन्नई- नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस 3 घंटे
- 12723 हैदराबाद- नई दिल्ली तेलंगाना 2.45 घंटे
- 11841 खजुराहो- कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस 3 घंटे
ये भी पढ़ें : पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी, दिल्ली में कोहरे का कहर जारी