नई दिल्ली: सन्नी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म "गदर-2" इसी साल 11 अगस्त को रिलीज होने को तैयार है. इसमें तारा सिंह, शकीना और जीते का आक्रामक और मार्मिक रोल नजर फिर आने वाला है. इस बार यह फिल्म दिल्ली वालों के लिए सरप्राइज देने वाली होगी. क्योंकि सन्नी देओल के सामने निगेटिव साइड रोल पाकिस्तानी मेजर मलिक के रूप में नजर आने वाले द्वारका के रोहित चौधरी हैं.
द्वारका सेक्टर 17 के रहने वाले रोहित चौधरी का इस फिल्म में पाकिस्तानी खूंखार मेजर के रूप में किरदार है. दिव्यांग व्हीलचेयर क्रिकेटरों को गदर फिल्म दिखाने के लिए जब वेगास मॉल लाया गया, तो रोहित ने ईटीवी भारत को बताया कि उन्होंने कैसे दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की. दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई के दौरान छात्र संघ का चुनाव जीतने से लेकर और अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए प्रॉपर्टी सेल परचेस की शुरुआत 1990 में एक छोटे से दुकान से की थी. तीन महीने तक उस ऑफिस में एक कस्टमर तक नहीं आया था, तब भी हिम्मत नहीं हारी. आज वह गदर फिल्म का हिस्सा होंगे, यह सपने में भी नहीं सोचा था.
उन्होंने यंगस्टरों से कहा कि मेहनत करते रहना चाहिए, लेकिन पॉजिटिविटी के साथ, आपको सफलता जरूर मिलेगी. भगवान मुझे एक दिन इस मुकाम तक पहुंचा देंगे यह सोचना भी नामुमकिन था. फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा से उनकी मित्रता काफी पुरानी है. उन्होंने जीनियस फिल्म में भी भूमिका निभाई थी. मराठी मूवी सनी लियोनी के साथ आने वाली है. कई वीडियो एल्बम और शॉर्ट मूवीज में भी एक्टिंग की है. जब गदर-2, लिखी जा रही थी तभी से वह इसका हिस्सा थे, लेकिन किरदार के रूप में नहीं.
ये भी पढ़ें : Gadar 2 Motion Poster Release : 'गदर 2' का मोशन पोस्टर रिलीज, एक झलक में दिखी शकिना-तारा सिंह की लवस्टोरी
रोहित को यहां तक पहुंचाने में उनके पड़ोसी रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर से काफी मदद मिली, जो 1971 की लड़ाई में आर्मी में बड़े ओहदे पर थे और उनका एक्सपीरियंस भी इस फिल्म में काफी काम आया. उन्होंने बताया कि पहले तो कुछ देर का रोल उन्हें मिला था, लेकिन जब पहला परफॉर्मेंस कंप्लीट हुआ तो सबने देखा और फिर मेरा सीन बढ़ता चला गया.
उन्होंने कहा कि 'दिव्यांग व्हीलचेयर क्रिकेटर' के साथ द्वारका में अच्छा लगा. क्योंकि यह लोग दिव्यांग होने के बावजूद जिस तरीके से क्रिकेट के मैदान में व्हीलचेयर पर बैठकर चौके छक्के लगाकर गदर मचाते हैं तो इनको गदर देखना बनता था. जब गदर 2 रिलीज होगी तब भी इनके साथ हम फिर से गदर-2 देखेंगे. जब गदर-2 रिलीज होगी तो वैसा ही सब कुछ देखने को मिलेगा जो गदर एक प्रेम कथा में देखने को मिली थी.
ये भी पढ़ें: Gadar 2 Teaser OUT : अब लाहौर में 'तारा सिंह' बनकर गदर मचाने उतरे सनी देओल, 'गदर-2' का धांसू टीजर रिलीज