नई दिल्ली: राजधानी में पड़ रही कड़ाके की सर्दी के बीच मंगलवार आधी रात द्वारका मोड़ इलाके में बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां एक एएसआई की तेज रफ्तार गाड़ी ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी और कई ऑटो को भी चपेट में ले (delhi policeman car collided with several vehicles) लिया. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए, जिन्हें रात में ही हरि नगर के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस को 12:30 बजे रात में इस एक्सीडेंट की सूचना मिली, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि आधा दर्जन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं.
डीसीपी एम हर्षवर्धन ने पुष्टि करते हुए बताया कि, यह हादसा बिंदापुर थाना इलाके के द्वारका मोड़ के पास हुआ है. हादसे में एक स्विफ्ट गाड़ी ने कई गाड़ियों को टक्कर मारी है, जिसमें तीन लोग घायल हुए हैं. इनके बारे में पुलिस को हॉस्पिटल से सूचना मिली. फिलहाल सभी घायल व्यक्ति खतरे से बाहर हैं, जिस गाड़ी से हादसा हुआ है वह दिल्ली पुलिस में तैनात सहायक सब इंस्पेक्टर की है और वह बाहरी जिले में पोस्टेड हैं. एक्सीडेंट में एएसआई के भी घायल होने की सूचना है.
यह भी पढ़ें-नोएडा में जज की गाड़ी ने डिलीवरी बॉय को रौंदा, दोस्तों पर अमानत में खयानत का केस
सड़क हादसे के मामले में पुलिस ने गाड़ी चला रहे सहायक सहायक सब इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया है. साथ ही उसका ब्लड सैंपल भी लिया गया है, जिससे यह पता चल सके कि उसने शराब पी रखी थी या नहीं. इससे पहले नोएडा में ऐसी ही एक घटना सामने आई थी, जिसमें जिला जज नेम प्लेट लगी गाड़ी ने डिलीवरी बॉय को रौंद दिया था. हादसे के बाद लोग उसे अस्पताल ले गए थे, जहां इलाज के दौरान डिलीवरी बॉय ने दम तोड़ दिया था.
यह भी पढ़ें-NH-91 पर सड़क हादसा, कैंटर ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, दो घायल