नई दिल्ली: देश भर में कोरोना वायरस का कोहराम मचा हुआ है. द्वारका सेक्टर-9 में महिलाओं ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया, क्योंकि दिल्ली पुलिस द्वारका के अपने सेंटर को कोरोना सेंटर बना रही है. जहां कोरोना से पीड़ित लोगों को रखकर इलाज की सुविधा दी जा रही है. महिलाओं के साथ-साथ आसपास के लोग भी नहीं चाहते हैं कि घनी आबादी के बीच कोरोना का सेंटर बने क्योंकि इससे कोरोना से खुद के संक्रमण का डर सता रहा है.
हर तरफ सुनाई दे रही है कोरोना की गूंज
कोरोना की गूंज हर तरफ सुनाई दे रही है. इंडिया हो, यूरोप या एशिया के देश हर कोई आज इस महामारी से भयभीत है. दिल्ली के द्वारकावासियों में भी इसका भय पैदा हो गया है. इसलिए आज लोगों ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोला.
सेंटर बनने से लोगों में संक्रमण का भय
द्वारका सेक्टर-9 में दिल्ली पुलिस का पहले से सेंटर बना हुआ है. जहां अब कोरोना सेंटर बनाया जा रहा है. जिसको लेकर द्वारका वासियों ने विरोध किया. हर किसी को ये भय सत्ता रहा है कि कहीं वो भी इस संक्रमण का शिकार ना बन जाएं.