नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद 31 मई को अनलॉक की शुरुआत की गई थी लेकिन उसके बाद भी पुलिस कोविड और डीडीएमए की गाईडलाइन को लेकर सख्ती से पालन करवाती दिखी. वहीं दूसरी तरफ लोग कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते नजर आए. जिस पर पुलिस ने भी सख्ती बरतते हुए चालान के साथ कानूनी कार्रवाई भी की.
31 मई से 6 जून तक हुए चालान
अनलॉक के बाद पहले सप्ताह में 31 मई से 6 जून तक मास्क ना पहनने पर 13 हजार 387, सोशल डिस्टेंसिन्ग का उल्लंघन करने पर 2 हजार 621 चालान हुआ. वहीं इस दैरान कुल 16 हजार 354 लोगों का चालान किया गया और कुल 3 करोड़ 22 लाख 91 हजार रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गए, जबकि 1264 मामले दर्ज करते हुए 1161 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें- ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बेचने के नाम पर ठगी, तीन आरोपी गिरफ्तार
7 जून से 19 जून तक हुए चालान
वहीं 7 जून से 19 जून के बीच मास्क ना पहनने पर 16 हजार 514 चालान, सोशल डिस्टेंसिन्ग उल्लंघन मामले में 2 हजार 547 चालान हुआ जबकि टोटल 18 हजार 971 लोगों का चालान किया गया, जबकि इस इस दौरान फाईन के रूप में 3 करोड़ 92 लाख 58 हजार 945 रुपये वसूले गए. साथ ही 1599 एफआईआर दर्ज करते हुए 1426 लोगों को गिरफ्तार किया गया.