नई दिल्ली: फिल्म एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के डीप फेक वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. लेकिन अभी इस मामले का मास्टरमाइंड पुलिस गिरफ्त से बाहर है. डीसीपी आईएफएसओ ने कहा कि मास्टरमाइंड के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है. कई लोगों से पूछताछ की जा चुकी है. उसके आधार पर आगे की छानबीन की जा रही है. पुलिस की कई टीमें लगी हुई है, टेक्निकल सर्विलांस की मदद ली जा रही है. जल्द मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.
बता दें, दिल्ली पुलिस के आईएफएसओ यूनिट की टीम ने पिछले महीने 11 नवंबर को डीप फेक वीडियो मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था. क्योंकि दिल्ली महिला आयोग की तरफ से इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा गया था. जिसके बाद आनन-फानन में FIR दर्ज करके आईएफएसओ यूनिट की टीम ने छानबीन शुरू की थी.
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने डीप फेक वीडियो जारी कर कहा था कि यह न सिर्फ उनके लिए, बल्कि हर किसी के लिए काफी डरावना है. इस तरह की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके किसी के साथ भी कुछ भी किया जा सकता है. रश्मिका का फर्जी वीडियो वायरल होने के बाद लोगों का ध्यान तो इस तरफ गया ही. साथ ही सरकार का भी ध्यान इस तरफ आकर्षित हुआ.
जांच में पता चला था, की ओरिजनल वीडियो जरा पटेल नाम की एक महिला की थी, जो काले कपड़ों में लिफ्ट के बाहर दिखती है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर उसका चेहरा बदलकर रश्मिका जैसा कर दिया गया था. बाद में रश्मिका की ओर से इसे फर्जी बताए जाने के बाद मामले की जांच शुरू की गई थी. इसके बाद दिल्ली पुलिस के आईएफएसओ की टीम ने उन सभी आईपी एड्रेस की भी पहचान शुरू की, जिससे इस वीडियो को अपलोड किया था.
गौरतलब है कि पिछले महीने 24 नवंबर को भारत सरकार के मंत्रालय ने भी सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को पत्र लिखकर उन्हें उनकी जिम्मेदारी याद दिलाया था. खुद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने डीपफेक को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया था. यहां तक की पीएम मोदी भी इसको लेकर चिंता जाहिर कर चुके हैं.