नई दिल्ली: पीसीआर की प्रखर मोबाइल पेट्रोलिंग टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान अवैध शराब से भरी एक कार पकड़ी है. जो घेवरा से रानी खेड़ा की तरफ आ रही थी. हालांकि, इस दौरान शराब तस्कर पुलिस से बच कर भागने में कामयाब हो गया.
गाड़ी को स्पीड में आते हुए देखा
पीसीआर के डीसीपी शरत कुमार सिन्हा के अनुसार पेट्रोलिंग कर रहे कॉन्स्टेबल अमित और कांस्टेबल नवाब ने घेवरा से रानी खेड़ा की तरफ एक अल्टो कार को काफी स्पीड में आते हुए देखा. गाड़ी को स्पीड में आते हुए देख, पीसीआर टीम भी इस कार के पीछे लग गई और कुछ दूरी तक पीछा करने के बाद पीसीआर टीम ने उस गाड़ी को पकड़ने में कामयाबी पाई. हालांकि, इस दौरान उस गाड़ी का ड्राइवर किसी तरह पुलिस से बचकर भागने में कामयाब हो गया.
बरामद हुए 1500 क्वार्टर
पीसीआर टीम ने जब इस गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें से अवैध शराब के 30 कार्टून बरामद हुए, जिसमें 1500 क्वार्टर भरे हुए थे. पीसीआर की टीम ने बिना देर किए तुरंत मामले की सूचना कंझावला पुलिस को दी.
गाड़ी के मालिक की तलाश में जुटी पुलिस
कंझावला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इस गाड़ी के मालिक के ऊपर दिल्ली एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर, बरामद हुई शराब और गाड़ी को जब्त कर लिया है. वहीं पुलिस अब इस गाड़ी के मालिक की तलाश में भी जुट गई है.