ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने साइबर क्राइम को लेकर चलाया जागरुकता अभियान, बैंड-बाजा के साथ लोगों का किया मनोरंजन - DELHI NCR NEWS

दिल्ली में बढ़ते साइबर क्राइम को लेकर द्वारका पुलिस ने जागरुकता अभियान चलाया. इसके तहत पुलिस ने लोगों को साइबर क्राइम से बचने के टिप्स देने के साथ-साथ बैंड ने लोगों का मनोरंजन भी किया.

दिल्ली पुलिस ने साइबर क्राइम को लेकर चलाया जागरूकता अभियान
दिल्ली पुलिस ने साइबर क्राइम को लेकर चलाया जागरूकता अभियान
author img

By

Published : Oct 27, 2022, 4:53 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ते साइबर क्राइम को लेकर जहां एक तरफ लोगों की कमाई डूब जाती है. वहीं कई महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे भी इसका शिकार हो जाते हैं. पुलिस के लिए भी साइबर क्राइम को रोकना काफी मुश्किल साबित हो रहा है. इससे लोगों को बचाने और उन्हें जागरूक करने के लिए दिल्ली पुलिस समय-समय पर अलग-अलग इलाकों में अभियान चलाती है.

इसी कड़ी के तहत द्वारका जिला पुलिस ने गुरुवार को महत्वपूर्ण अभियान की शुरुआत की. इसमें पुलिस पार्क में लोगों को इकट्ठा करती है. दिल्ली पुलिस का बैंड लोगों का मनोरंजन भी करता है. उनके पसंद का गाने सुनाकर लोगों को वहां पर इकट्ठा करता है. वहीं, दूसरी तरफ साइबर एक्सपर्ट की टीम उपस्थित लोगों को साइबर क्राइम से बचने के लिए टिप्स देती है.

पुलिस ने बताया कि आजकल किस तरह के साइबर क्राइम ज्यादातर हो रहे हैं, जिससे पढ़े लिखे लोगों के साथ-साथ बच्चे बुजुर्ग और महिलाएं भी चपेट में आ रहीं हैं. लोग इससे कैसे बचें ये भी उन्हें बताया जा रहा है. डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि एडिशनल डीसीपी विक्रम सिंह के नेतृत्व में द्वारका सेक्टर 13 में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें ऑल द्वारका रेजिडेंट फेडरेशन की टीम का भी सहयोग लिया गया.

दिल्ली पुलिस ने साइबर क्राइम को लेकर चलाया जागरूकता अभियान

ये भी पढ़ें: KYC के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो गिरफ्तार, जामताड़ा के साइबर गैंग से है सम्बन्ध

अभियान में काफी संख्या में लोग पहुंचे, जिनमें महिलाओं और बच्चों की भी काफी संख्या थी. सभी को पुलिस की टीम ने साइबर क्राइम को लेकर सतर्क किया गया. उनसे बचने के लिए तरीके बताए गए, क्या करना है ? क्या नहीं करना है ? इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. साथ ही दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस की बैंड ने लोगों को कई फिल्मी गानों को सुनाकर उनका भरपूर मनोरंजन भी किया.

इस दौरान एडिशनल डीसीपी विक्रम सिंह ने बताया कि हम इस तरह का लगातार अभियान कर रहे हैं, जिससे लोगों को साइबर फ्रॉड से बचने में मदद मिले और वह अपने आप को अलर्ट रखें. लोग किसी भी तरह का कोई साइबर फ्रॉड होने से अपने आपको बचा सके. यह हमारी कोशिश है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ते साइबर क्राइम को लेकर जहां एक तरफ लोगों की कमाई डूब जाती है. वहीं कई महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे भी इसका शिकार हो जाते हैं. पुलिस के लिए भी साइबर क्राइम को रोकना काफी मुश्किल साबित हो रहा है. इससे लोगों को बचाने और उन्हें जागरूक करने के लिए दिल्ली पुलिस समय-समय पर अलग-अलग इलाकों में अभियान चलाती है.

इसी कड़ी के तहत द्वारका जिला पुलिस ने गुरुवार को महत्वपूर्ण अभियान की शुरुआत की. इसमें पुलिस पार्क में लोगों को इकट्ठा करती है. दिल्ली पुलिस का बैंड लोगों का मनोरंजन भी करता है. उनके पसंद का गाने सुनाकर लोगों को वहां पर इकट्ठा करता है. वहीं, दूसरी तरफ साइबर एक्सपर्ट की टीम उपस्थित लोगों को साइबर क्राइम से बचने के लिए टिप्स देती है.

पुलिस ने बताया कि आजकल किस तरह के साइबर क्राइम ज्यादातर हो रहे हैं, जिससे पढ़े लिखे लोगों के साथ-साथ बच्चे बुजुर्ग और महिलाएं भी चपेट में आ रहीं हैं. लोग इससे कैसे बचें ये भी उन्हें बताया जा रहा है. डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि एडिशनल डीसीपी विक्रम सिंह के नेतृत्व में द्वारका सेक्टर 13 में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें ऑल द्वारका रेजिडेंट फेडरेशन की टीम का भी सहयोग लिया गया.

दिल्ली पुलिस ने साइबर क्राइम को लेकर चलाया जागरूकता अभियान

ये भी पढ़ें: KYC के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो गिरफ्तार, जामताड़ा के साइबर गैंग से है सम्बन्ध

अभियान में काफी संख्या में लोग पहुंचे, जिनमें महिलाओं और बच्चों की भी काफी संख्या थी. सभी को पुलिस की टीम ने साइबर क्राइम को लेकर सतर्क किया गया. उनसे बचने के लिए तरीके बताए गए, क्या करना है ? क्या नहीं करना है ? इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. साथ ही दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस की बैंड ने लोगों को कई फिल्मी गानों को सुनाकर उनका भरपूर मनोरंजन भी किया.

इस दौरान एडिशनल डीसीपी विक्रम सिंह ने बताया कि हम इस तरह का लगातार अभियान कर रहे हैं, जिससे लोगों को साइबर फ्रॉड से बचने में मदद मिले और वह अपने आप को अलर्ट रखें. लोग किसी भी तरह का कोई साइबर फ्रॉड होने से अपने आपको बचा सके. यह हमारी कोशिश है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.