नई दिल्ली: दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू के दूसरे दिन भी पुलिस सख्ती के साथ कर्फ्यू का पालन करवा रही है. साथ ही कई लोगों का चालान भी किया गया. लेकिन इन सब के बीच आम-लोगों की मानवता के आधार पर मदद करने वाले जज्बे को भी दिल्ली पुलिस ने कम नहीं होने दिया.
कोरोना महामारी को देखते हुए लागू हुए वीकेंड कर्फ्यू के दौरान पुलिस ने सड़कों पर चालानों के साथ लोगों के बीच जागरूकता भी फैलाई. वहीं इस दौरान उल्लंघन करने वालों पर सख्ती भी बरती गई. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने कुछ ऐसे लोगों की मदद भी की, जिन्हें कर्फ्यू के दौरान कहीं से कोई मदद नहीं मिल पा रही थी.
दिल्ली पुलिस दिल की पुलिस
कुछ ऐसे ही पुलिस के जरिए लोगों की मदद करने के मामले सामने आए, जिससे एक बार फिर साबित हुआ कि दिल्ली पुलिस वाकई दिल की पुलिस है. दिल्ली पुलिस आम लोगों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहती है. इसका एक उदाहरण देखने को मिला मोहर सिंह मीणा, एसएचओ भारत नगर द्वारा. जिन्होंने भोपाल के हॉस्पिटल में आईसीयू में एडमिट पेशेंट के लिए जरूरी 5 वायल रेमिडिसवीर इंजेक्शन को एयरलिफ्ट करा कर भोपाल भेजा.
ये भी पढ़ें:-वीकेंड कर्फ्यू पर जारी है दिल्ली पुलिस की सख्ती, देखें खास रिपोर्ट...
मूवमेंट पास बनवा कर बुजुर्ग के घर तक पहुंचाया
वहीं दूसरे मामले में सरिता विहार के एक रिटायर्ड आईएएस को हॉस्पिटल मूवमेंट के लिए पास की जरूरत थी, जिसे पुलिस ने बनवा कर उनके घर तक भिजवाया. गोविंदपुरी में लॉक डाउन की वजह से महिला के पास खाने के पैसे ना होने की सूचना पर पुलिस ने राशन का इंतजाम कर उसके घर तक पहुंचवा दिया.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली के बेगमपुर थाने को मिला सर्वश्रेष्ठ अवार्ड, जानिए क्या है खास...
क्वारंटाइन परिवारों तक खाना और ऑक्सीजन गैस भेजा
कालकाजी पुलिस थाने की पुलिस ने एक परिवार के कोरोना पॉजिटिव इलाज में क्वारंटाइन होने की वजह से खाने की मांग पर खाना पहुंचवाया. तो दूसरे मामले में कोरोना के इलाज में होम क्वारंटाइन रह रहे पति-पत्नी को ऑक्सीजन गैस उपलब्ध करवाया. ऐसे ही कुछ और भी मामले सामने आए, जिसमे दिल्ली पुलिस ने दिल की पुलिस बन कर लोगों तक मदद पहुंचाई.