नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस में तैनात एक हेड कांस्टेबल ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली. मृतक हेड कांस्टेबल की पहचान अमित कुमार के रूप में की गई है, जो थर्ड बटालियन में पोस्टेड था. वह द्वारका जिला के मोहन गार्डन थाना इलाके में परिवार के साथ रहता था.
डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि सुबह 6 बजे हेड कांस्टेबल के आत्महत्या करने की सूचना पुलिस को मिली थी. बताया गया था कि 34 साल के एक शख्स ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलते ही मोहन गार्डन थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि वह घर में अकेला था. उसकी पत्नी अपने दो बच्चे के साथ मायके गई थी.
इसे भी पढ़ें: Delhi Crime: मेट्रो सुपरवाइजर ने पत्नी और बेटी की हत्या कर किया सुसाइड, गूगल पर सर्च किया था 'हाउ टू हैंग'
पुलिस को अभी तक इस मामले में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. जांच में पुलिस को यह भी पता चला है कि हेड कांस्टेबल अमित कुमार सस्पेंड चल रहा था, क्योंकि उसके ऊपर पिछले साल एक आपराधिक मामले में शामिल पाया गया था. वह मूलत महेंद्रगढ़ का रहने वाला था. पुलिस टीम आगे की छानबीन और कर रही है. गौरतलब है कि इस साल महिला पुलिसकर्मी समेत दिल्ली पुलिस के कई जवानों ने किसी न किसी कारण से तनावग्रस्त होकर खुदकुशी की है. पुलिस के लिए यह भी यह एक चिंता का विषय जरूर बन रहा है कि अपने पुलिसकर्मियों को किस तरह डिप्रेशन से बचाया जा सके.
इसे भी पढ़ें: Girl Suicide in Ghaziabad: दसवीं की छात्रा ने की आत्महत्या, पुलिस ने सहपाठी को हिरासत में लिया