नई दिल्लीः इंडिया अगेंस्ट डायबिटीज के तहत नेत्र सुरक्षा कैम्प लगाया गया. दिल्ली के पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने इसका उद्घाटन किया. इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने हरियाली महोत्सव के मौके पर पाैधरोपण अभियान भी चलाया. न्यू पुलिस लाइन्स स्थित परेड ग्राउंड में 120 पाैधे लगाए गये.
इस अवसर पर भारतीय महिला हॉकी टीम की सदस्य रानी रामपाल, वैशाली अय्यर और डॉ. रामासामी किम मौजूद रहे. दिल्ली पुलिस की तरफ से स्पेशल सीपी/एपी डिवीजन, रॉबिन हिबू, स्पेशल सीपी/ वेलफेयर शालिनी सिंह और स्पेशल सीपी/ एचआरडी सुंदरी नंदा के साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे. डायबिटीज और आई हेल्थ के बारे में जागरुकता बढ़ाने को लेकर पैनल चर्चा भी आयोजित की गई.
![Delhi Police Commissioner Rakesh Asthana](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-swd-01-vis-delhipolicenetrasurakshacamp-dl10005_28072022213241_2807f_1659024161_595.jpg)
जिसमें जागरुकता के महत्व और डायबेटिक रेटिनोपैथी से निपटने के तरीकों के बारे में बताया गया. इस अवसर पर सीपी ने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के बीच डायबिटीज के बढ़ते मामलों पर अपनी चिंता जाहिर की. उन्हाेंने शारीरिक फिटनेस के महत्व पर जोर दिया. इस पहल का उद्देश्य, उन बहादुरों के परिवारों के आंखों की सुरक्षा करना है, जो हमारी रक्षा करते हैं.
इस साझेदारी के हिस्से के रूप में, डायबिटिक रेटिनोपैथी और अंधेपन के बारे में जागरूकता बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया जाना है, जिसे रोका जा सकता है. बलों के सदस्यों से नियमित रूप से अपनी आंखों की जांच कराने और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए, जिससे उनकी आंखों को डायबिटीज से सुरक्षित रखा जा सके.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप