ETV Bharat / state

Holi 2023: बोर्ड एग्जाम दे रहे स्टूडेंट्स को दिल्ली पुलिस का भावनात्मक संदेश, जानिए पूरा मामला

बाहरी जिले की पुलिस ने भावनात्मक पुलिसिंग पहल की शुरुआत की है. इसके तहत त्योहारों के समय ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी अपने बच्चों के साथ समय नहीं दे पाते हैं. इसलिए उन बच्चों का हौसला अफजाई करने और उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए बोर्ड एग्जाम को लेकर पत्र लिखा गया है.

दिल्ली पुलिस का भावनात्मक संदेश
दिल्ली पुलिस का भावनात्मक संदेश
author img

By

Published : Mar 7, 2023, 5:13 PM IST

दिल्ली पुलिस का भावनात्मक संदेश

नई दिल्ली: देशभर में होली की धूम है, क्योंकि इस कोई पाबंदी या जानलेवा बीमारी का प्रकोप नहीं है. हालांकि इस त्योहार के बीच दसवीं और बारहवीं बोर्ड का एग्जाम भी चल रहा है. इसको देखते हुए बाहरी जिला पुलिस ने एक भावनात्मक पुलिसिंग की पहल की है. इसके तहत एक दिन में लगभग 3000 चिट्ठियां लिखकर स्टूडेंट्स, मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन और आरडब्ल्यूए को भेजी गई है.

भावनात्मक पुलिसिंग पहल की शुरुआत: ये चिट्ठियां जिले में तैनात पुलिसकर्मियों के उन बच्चों को भेजी गई, जो 10वीं और 12वीं का बोर्ड एग्जाम दे रहे हैं. साथ ही जिले में तैनात पुलिसकर्मियों को भी होली का भावनात्मक संदेश पत्र भेजा जा रहा है. इतना ही नहीं पुलिस की आंख और कान बनकर लॉ एंड ऑर्डर को मेंटेन करने में मददगार बन रहे मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन को भी पत्र भेजा जा रहा है.

डीसीपी आउटर हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस पहल के पीछे उनका एक ही मकसद है कि होली के त्योहार में कोई खुद को अकेला न समझें. घर से दूर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी अपने बच्चों के साथ समय नहीं दे पाते हैं. उनके बच्चों को यह न लगे कि उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. इसलिए उन बच्चों का हौसला अफजाई करने और उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए बोर्ड एग्जाम को लेकर पत्र लिखा गया है. इस समय बाहरी जिला में तैनात पुलिसकर्मियों के 130 से ज्यादा बच्चे बोर्ड एग्जाम दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Delhi Excise Policy Scam: तिहाड़ जेल में सिसोदिया से ED की पूछताछ, PA को CBI ने बुलाया

साथ ही पुलिसकर्मियों को पत्र इसलिए भेजा गया है, जिससे होली की शुभकामनाओं के साथ उन्हें एक अच्छा संदेश भेजा जा सके. वह किस तरह अपनी ड्यूटी निभाकर देश की सेवा में जुटे हुए हैं. इसी तरह मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन हर हमेशा पुलिस के लिए लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन रखने में और लोगों के साथ पुलिस के बीच आपसी तालमेल को बनाए रखने में अग्रणी भूमिका निभाती हैं. इसलिए उनको भी होली की शुभकामनाएं वाली चिठ्ठी भेजी जा रही है. इस पहल को कारगर बनाने में बाहरी जिला के कम्युनिटी पुलिसिंग टीम के द्वारा पूरा प्रयास किया गया है.

ये भी पढ़ें: Water crisis in Delhi: रेत माफिया की वजह से नहीं मिल रहा दिल्ली को पानी, AAP का हरियाणा सरकार पर आरोप

दिल्ली पुलिस का भावनात्मक संदेश

नई दिल्ली: देशभर में होली की धूम है, क्योंकि इस कोई पाबंदी या जानलेवा बीमारी का प्रकोप नहीं है. हालांकि इस त्योहार के बीच दसवीं और बारहवीं बोर्ड का एग्जाम भी चल रहा है. इसको देखते हुए बाहरी जिला पुलिस ने एक भावनात्मक पुलिसिंग की पहल की है. इसके तहत एक दिन में लगभग 3000 चिट्ठियां लिखकर स्टूडेंट्स, मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन और आरडब्ल्यूए को भेजी गई है.

भावनात्मक पुलिसिंग पहल की शुरुआत: ये चिट्ठियां जिले में तैनात पुलिसकर्मियों के उन बच्चों को भेजी गई, जो 10वीं और 12वीं का बोर्ड एग्जाम दे रहे हैं. साथ ही जिले में तैनात पुलिसकर्मियों को भी होली का भावनात्मक संदेश पत्र भेजा जा रहा है. इतना ही नहीं पुलिस की आंख और कान बनकर लॉ एंड ऑर्डर को मेंटेन करने में मददगार बन रहे मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन को भी पत्र भेजा जा रहा है.

डीसीपी आउटर हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस पहल के पीछे उनका एक ही मकसद है कि होली के त्योहार में कोई खुद को अकेला न समझें. घर से दूर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी अपने बच्चों के साथ समय नहीं दे पाते हैं. उनके बच्चों को यह न लगे कि उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. इसलिए उन बच्चों का हौसला अफजाई करने और उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए बोर्ड एग्जाम को लेकर पत्र लिखा गया है. इस समय बाहरी जिला में तैनात पुलिसकर्मियों के 130 से ज्यादा बच्चे बोर्ड एग्जाम दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Delhi Excise Policy Scam: तिहाड़ जेल में सिसोदिया से ED की पूछताछ, PA को CBI ने बुलाया

साथ ही पुलिसकर्मियों को पत्र इसलिए भेजा गया है, जिससे होली की शुभकामनाओं के साथ उन्हें एक अच्छा संदेश भेजा जा सके. वह किस तरह अपनी ड्यूटी निभाकर देश की सेवा में जुटे हुए हैं. इसी तरह मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन हर हमेशा पुलिस के लिए लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन रखने में और लोगों के साथ पुलिस के बीच आपसी तालमेल को बनाए रखने में अग्रणी भूमिका निभाती हैं. इसलिए उनको भी होली की शुभकामनाएं वाली चिठ्ठी भेजी जा रही है. इस पहल को कारगर बनाने में बाहरी जिला के कम्युनिटी पुलिसिंग टीम के द्वारा पूरा प्रयास किया गया है.

ये भी पढ़ें: Water crisis in Delhi: रेत माफिया की वजह से नहीं मिल रहा दिल्ली को पानी, AAP का हरियाणा सरकार पर आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.