नई दिल्लीः कोरोना वायरस से लड़ने के लिए दिल्ली पुलिस हर संभव कोशिश कर रही है और लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही हैं. इस बीच दिल्ली पुलिस ने नजफगढ़ बाजार में लोगों को जागरूक किया. लोग दुकानों पर कितनी दूरी बना कर रखें, इसकी जानकारी दी गई. साथ ही लोगों को कौन-कौन से निर्देशों का पालन करना है, इस बारे में बताया गया.
ज्ञात रहे कि पूरे देश में कोरोना ने महामारी का रूप ले लिया है. हर दिन कई नए मामले आ रहे हैं. वहीं दिल्ली पुलिस के द्वारा लोगों को जागरूक करने का प्रयास लगातार जारी है. दिल्ली पुलिस हर संभव मदद लोगों तक पहुंचा रही हैं.