ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने महिपालपुर में चल रहे सैकड़ों होटलों को कराया बंद, बिना नोटिस दिये कार्रवाई का आरोप - Mahipalpur in South West Delhi

दिल्ली पुलिस ने सोमवार रात साउथ वेस्ट दिल्ली के महिपालपुर के इलाके में चल रहे सैकड़ों होटलों को अचानक बंद करा दिया. होटल मालिकों का आरोप है कि बगैर कोई नोटिस दिये पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 25, 2023, 10:39 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 11:24 AM IST

दिल्ली पुलिस ने महिपालपुर में चल रहे सैकड़ों होटलों को कराया बंद

नई दिल्ली: साउथ वेस्ट दिल्ली के महिपालपुर के इलाके के लगभग 300 होटलों को दिल्ली पुलिस ने सोमवार की रात अचानक बंद करवा दिया. साथ ही होटलों में रह रहे गेस्ट्स को भी होटलों से बाहर निकाल दिया गया. इस मामले को लेकर होटल के मालिक स्थानीय निगम पार्षद के साथ डीसीपी साउथ वेस्ट के ऑफिस में पहुंचे लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो सकी. उन्होंने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कई सालों से चल रहे होटलों को अचानक बिना किसी नोटिस के बंद करवा दिया. यहां तक कि होटलों में रह रहे गेस्ट्स को बाहर निकाल कर कमरों में ताला जड़ दिया गया. जिस कारण इन होटलों में काम कर रहे हजारों लोगों पर अचानक बेरोजगारी का खतरा मंडराने लगा है.

ये भी पढ़ें: Traffic Violation: बार-बार तोड़ेंगे ट्रैफिक रूल तो रद्द होगा गाड़ी का रजिस्ट्रेशन, जानें दिल्ली पुलिस का नया नियम

महिपालपुर इलाके के निगम पार्षद इंद्रजीत सहरावत ने बताया कि जिस तरीके से दिल्ली पुलिस ने अचानक इन होटलों पर कार्रवाई की है वह अनुचित है. ये होटल कई सालों से इलाके में चल रहे हैं और इनके पास एमसीडी तथा फायर की एनओसी भी है. दिल्ली पुलिस ने लाइसेंस ना होने का हवाला देते हुए इन होटलों को बंद करवा दिया. जिससे होटल मालिक तो परेशान हैं ही और वहां काम करने वाले वर्करों पर भी बेरोजगारी का संकट पैदा होने लगा है.

वही होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष ने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरीके से पुलिस ने अचानक होटलों को बंद करवा दिया है, वह उचित नहीं है. हम दिल्ली पुलिस के डीसीपी से गुजारिश करेंगे कि इन होटलों को फिर दोबारा से खोला जाए.

ये भी पढ़ें: चाइनीज मांझा के खिलाफ दिल्ली पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 340 बाजारों में मारे छापे, सात गिरफ्तार



दिल्ली पुलिस ने महिपालपुर में चल रहे सैकड़ों होटलों को कराया बंद

नई दिल्ली: साउथ वेस्ट दिल्ली के महिपालपुर के इलाके के लगभग 300 होटलों को दिल्ली पुलिस ने सोमवार की रात अचानक बंद करवा दिया. साथ ही होटलों में रह रहे गेस्ट्स को भी होटलों से बाहर निकाल दिया गया. इस मामले को लेकर होटल के मालिक स्थानीय निगम पार्षद के साथ डीसीपी साउथ वेस्ट के ऑफिस में पहुंचे लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो सकी. उन्होंने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कई सालों से चल रहे होटलों को अचानक बिना किसी नोटिस के बंद करवा दिया. यहां तक कि होटलों में रह रहे गेस्ट्स को बाहर निकाल कर कमरों में ताला जड़ दिया गया. जिस कारण इन होटलों में काम कर रहे हजारों लोगों पर अचानक बेरोजगारी का खतरा मंडराने लगा है.

ये भी पढ़ें: Traffic Violation: बार-बार तोड़ेंगे ट्रैफिक रूल तो रद्द होगा गाड़ी का रजिस्ट्रेशन, जानें दिल्ली पुलिस का नया नियम

महिपालपुर इलाके के निगम पार्षद इंद्रजीत सहरावत ने बताया कि जिस तरीके से दिल्ली पुलिस ने अचानक इन होटलों पर कार्रवाई की है वह अनुचित है. ये होटल कई सालों से इलाके में चल रहे हैं और इनके पास एमसीडी तथा फायर की एनओसी भी है. दिल्ली पुलिस ने लाइसेंस ना होने का हवाला देते हुए इन होटलों को बंद करवा दिया. जिससे होटल मालिक तो परेशान हैं ही और वहां काम करने वाले वर्करों पर भी बेरोजगारी का संकट पैदा होने लगा है.

वही होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष ने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरीके से पुलिस ने अचानक होटलों को बंद करवा दिया है, वह उचित नहीं है. हम दिल्ली पुलिस के डीसीपी से गुजारिश करेंगे कि इन होटलों को फिर दोबारा से खोला जाए.

ये भी पढ़ें: चाइनीज मांझा के खिलाफ दिल्ली पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 340 बाजारों में मारे छापे, सात गिरफ्तार



Last Updated : Jul 25, 2023, 11:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.