नई दिल्ली: द्वारका जिले की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड पुलिस ने ऑटोलिफ्टिंग और स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देनें वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान, साहिल उर्फ जहरी और टंडन उर्फ रवि के रूप में हुई है. ये दोनों दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके के रहने वाले हैं.
डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार, इनके कब्जे से चोरी की दो बाइक और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने बिंदापुर और नारायणा थाने के कुल 4 मामलों का खुलासा किया है. डीसीपी ने बताया कि स्नैचिंग और ऑटोलिफ्टिंग जैसे स्ट्रीट क्राइम पर लगाम लगाने के लिए, एसीपी ऑपरेशन राम अवतार की देखरेख में टीम का गठन कर अरोपियों की पकड़ के लिए लगाया गया था.
ये भी पढ़ें: मोबाइल की दुकान का शटर काट कर चोरी करने वाले गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार
पूछताछ में उनकी पहचान होने के बाद, उनकी तलाशी में बिंदापुर थाना इलाके से चुराया गया मोबाइल और बरामद किया गया. जब बाइक की जांच की गई तो वो भी बिंदापुर थाना इलाके से चोरी की निकली, जिसे जब्त कर पुलिस ने दोनो को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में उन्होंने एक और बाइक के चोरी की बात बताई. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने एक और बाइक बरामद की है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप