ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने हत्या के मामले में 4 नाबालिग सहित सात को दबोचा, शराब के लिए कम पड़ गए थे पैसे - लूट और हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार

Delhi West Vihar Murder case: दिल्ली पुलिस ने हत्या के एक मामले को सुलझाते हए सात आरोपियों को दबोचा है, जिसमें चार नाबालिग है. चारों नाबागिक के खिलाफ जुवेनाइल एक्ट के तहत कारवाई की जा रही है.

delhi news
दिल्ली में हत्या के मामले
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 25, 2023, 11:58 AM IST

नई दिल्ली: पश्चिम विहार वेस्ट इलाके में लूटपाट के लिए चाकू से गोदकर हुई हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने सात आरोपियों को पकड़ा है. जिसमें से चार आरोपी नाबालिग हैं, उनके खिलाफ जुवेनाइल एक्ट के तहत कारवाई की जा रही है. बाकी तीन को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है. इनकी पहचान आशु कुमार, सलीम और सन्नी के रूप में हुई है. ये सभी मंगोलपुरी इलाके के रहने वाले हैं. इनके पास से आधार कार्ड, पेन कार्ड और बैंक पासबुक बरामद किया गया है. इसकी पुष्टि डीसीपी जिम्मी चीराम ने की है.

पूछताछ में पता चला कि इन लोगों ने पहले ड्रिंक किया था, लेकिन उससे मन नहीं भरा तो और ड्रिंक पीने के लिए शराब खरीदना था. उसके लिए सभी ने मिलकर लूट की प्लानिंग की थी. जिससे मिले कैश से वे लोग फिर से दारू खरीद सके. जिस युवक की हत्या इन्होंने की उसको पकड़कर जब लूटपाट कर रहे थे, तो उसने विरोध किया था. जिसकी वजह से दो आरोपियों ने उसपर चाकू से हमला करके उसकी हत्या कर दी थी.

ये भी पढ़ें : सागरपुर पुलिस ने नकली इंस्पेक्टर को किया गिरफ्तार, टेंडर दिलाने का झांसा देकर लोंगों से वसूलता था पैसे

डीसीपी जिम्मी चीराम ने बताया कि इस मामले को सुलझाने के लिए एक टीम बनाई गई थी. इस टीम ने 200 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज को चेक किया और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से इस मामले को सुलझाने में कामयाब रही. हत्या की यह सनसनीखेज वारदात 20 नवंबर की रात हुई थी. पश्चिम विहार वेस्ट थाना इलाके के पास रेलवे ट्रेक के पास लूटपाट के लिए हत्या कर दी गई थी. हालांकि गंभीर रूप से घायल मंजय पासवान को मंगोलपुरी के संजय गांधी हॉस्पिटल में ले जाया गया था. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. मृतक नांगलोई कैंप का रहने वाला था.

ये भी पढ़ें : इंजीनियर बनने के दबाव में बीटेक के छात्र ने की आत्महत्या, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लगाया फंदा

नई दिल्ली: पश्चिम विहार वेस्ट इलाके में लूटपाट के लिए चाकू से गोदकर हुई हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने सात आरोपियों को पकड़ा है. जिसमें से चार आरोपी नाबालिग हैं, उनके खिलाफ जुवेनाइल एक्ट के तहत कारवाई की जा रही है. बाकी तीन को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है. इनकी पहचान आशु कुमार, सलीम और सन्नी के रूप में हुई है. ये सभी मंगोलपुरी इलाके के रहने वाले हैं. इनके पास से आधार कार्ड, पेन कार्ड और बैंक पासबुक बरामद किया गया है. इसकी पुष्टि डीसीपी जिम्मी चीराम ने की है.

पूछताछ में पता चला कि इन लोगों ने पहले ड्रिंक किया था, लेकिन उससे मन नहीं भरा तो और ड्रिंक पीने के लिए शराब खरीदना था. उसके लिए सभी ने मिलकर लूट की प्लानिंग की थी. जिससे मिले कैश से वे लोग फिर से दारू खरीद सके. जिस युवक की हत्या इन्होंने की उसको पकड़कर जब लूटपाट कर रहे थे, तो उसने विरोध किया था. जिसकी वजह से दो आरोपियों ने उसपर चाकू से हमला करके उसकी हत्या कर दी थी.

ये भी पढ़ें : सागरपुर पुलिस ने नकली इंस्पेक्टर को किया गिरफ्तार, टेंडर दिलाने का झांसा देकर लोंगों से वसूलता था पैसे

डीसीपी जिम्मी चीराम ने बताया कि इस मामले को सुलझाने के लिए एक टीम बनाई गई थी. इस टीम ने 200 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज को चेक किया और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से इस मामले को सुलझाने में कामयाब रही. हत्या की यह सनसनीखेज वारदात 20 नवंबर की रात हुई थी. पश्चिम विहार वेस्ट थाना इलाके के पास रेलवे ट्रेक के पास लूटपाट के लिए हत्या कर दी गई थी. हालांकि गंभीर रूप से घायल मंजय पासवान को मंगोलपुरी के संजय गांधी हॉस्पिटल में ले जाया गया था. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. मृतक नांगलोई कैंप का रहने वाला था.

ये भी पढ़ें : इंजीनियर बनने के दबाव में बीटेक के छात्र ने की आत्महत्या, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लगाया फंदा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.