नई दिल्ली: आउटर डिस्ट्रिक्ट में दिल्ली पुलिस के ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत संगठित अपराधों में शामिल अपराधियों के खिलाफ सख्ती बरत रही है. जिले की पुलिस इस अभियान के तहत उनके बारे में पता कर उनकी गिरफ्तारी के लिए लगी है. इसी क्रम में बाहरी जिले की पुलिस ने 10 थाना इलाके के बदमाशों को 7 दिनों में दबोचा. जिसमें 4 अपराधियों को आर्म्स एक्ट, 47 को एक्साइज, जबकि 13 आरोपियों को गैंबलिंग एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के बाहरी जिला से 77 अपराधी गिरफ्तार, संगठित अपराध के तहत FIR
डीसीपी (Deputy Commissioner of Police of Delhi) ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने 10 अलग अलग थाना इलाकों से 64 अपराधियों को दबोचा है. जिसमें थाना रानी बाग से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें 1 पर आर्म्स एक्ट और 1 पर आबकारी अधिनियम का मामला दर्ज है. थाना मंगोल पुरी से 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
आर्म्स एक्ट के 1 मामले, आबकारी अधिनियम के 13 मामले और जुआ अधिनियम के 3 मामलों में गिरफ्तारी हुई है. थाना राज पार्क से 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 1 आरोपी पर आर्म्स एक्ट, 7 पर आबकारी अधिनियम और 1 पर जुआ अधिनियम के खिलाफ मुकदमा दर्ज है. थाना सुल्तानपुरी से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें आबकारी अधिनियम के 2, आर्म्स एक्ट के 1 और जुआ अधिनियम के 1 मामले में गिरफ्तारी हुई है.
थाना मुंडका से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनमें से 3 पर आबकारी अधिनियम का मामला दर्ज किया गया. वहीं, थाना नांगलोई से 3, रन्होला से 2, निहाल विहार से 10, पश्चिम विहार वेस्ट से 4 और पश्चिम विहार ईस्ट से 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन सभी अपराधियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट, एक्साइज एक्ट और गैंबलिंग एक्ट के मामले दर्ज हैं.
दिल्ली पुलिस ने इन सभी आरोपियों के पास से कुल मिलाकर 4 चाकू, 1 जिंदा कारतूस, 9550 क्वार्टर अवैध शराब और 11440 रुपए कैश बरामद किया है. इन मामलों में पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप