ETV Bharat / state

Wrestler Arrested with Aarms: नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड विजेता हथियार के साथ गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड विजेता और उसके साथी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. इनके पास से दो पिस्टल, चार कारतूस और एक बाइक बरामद की गई है. आरोपी पहले भी आर्म्स और बाइक जैकिंग के मामलों में शामिल रहा है.

Delhi Police arrested gold winner wrestler
Delhi Police arrested gold winner wrestler
author img

By

Published : Feb 25, 2023, 8:57 AM IST

Updated : Feb 25, 2023, 9:12 AM IST

नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड विजेता रेसलर हथियार के साथ गिरफ्तार.

नई दिल्ली: नजफगढ़ थाना और स्पेशल स्टॉफ की ज्वाइंट टीम ने नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुके रेसलर और उसके साथी को आर्म्स के साथ गिरफ्तार किया है. राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता की पहचान अंकुर के रूप में हुई है, जबकि उसके दोस्त की पहचान ऋतिक के रूप में हुई है. इनके पास से दो पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और बाइक भी बरामद की गई है. अंकुर पर इससे पहले भी बाइक जैकिंग और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं.

द्वारका जिला के डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि नजफगढ़ थाना के इंस्पेक्टर लॉ एंड ऑर्डर अजय कुमार और स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर नवीन कुमार की टीम बेल पर बाहर आए बदमाशों और उनके साथियों पर निगरानी रख रही थी. इसी जांच में पुलिस को सूचना मिली कि एक गैंग इलाके में वर्चस्व बनाने के लिए अवैध हथियार लेकर जा रही है. उस सूचना पर पुलिस टीम ने बापरोला विहार के पीर बाबा मजार के पास ट्रैप लगाया और ऋतिक को बाइक समेत दबोच लिया. मोहन गार्डन में प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर फायरिंग के मामले में पुलिस ऋतिक की तलाश कर रही थी.

पुलिस की पूछताछ में ऋतिक ने बताया कि उसने अपने सहयोगी अंकुर के साथ 20 फरवरी को मोहन गार्डन इलाके में प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय पर फायरिंग की थी. उसके बाद पुलिस टीम ने उसकी निशानदेही पर अंकुर को भी गिरफ्तार कर लिया. दोनों के पास से पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए हैं. पूछताछ में पता चला की अंकुर 2013-14 के नेशनल चैंपियनशिप में कुश्ती में गोल्ड मेडल विजेता है. वह एशियाई चैंपियनशिप 2013 में भी भारत के लिए खेल चुका है. अंकुर ने नशीली दवाओं के इंजेक्शन लेने शुरू कर दिए और फिर वह बुरी संगत में पड़ गया. यह दो साल पहले 2021 में मोटरसाइकिल जैकिंग मामले में भी गिरफ्तार हो चुका है. इसके अलावा हरियाणा में भी आर्म्स एक्ट के मामलों में गिरफ्तार किया गया था.

ये भी पढ़ें: Ghaziabad Fire: गाजियाबाद की थर्माकोल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, काले धुएं के आगोश में पूरा इलाका

नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड विजेता रेसलर हथियार के साथ गिरफ्तार.

नई दिल्ली: नजफगढ़ थाना और स्पेशल स्टॉफ की ज्वाइंट टीम ने नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुके रेसलर और उसके साथी को आर्म्स के साथ गिरफ्तार किया है. राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता की पहचान अंकुर के रूप में हुई है, जबकि उसके दोस्त की पहचान ऋतिक के रूप में हुई है. इनके पास से दो पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और बाइक भी बरामद की गई है. अंकुर पर इससे पहले भी बाइक जैकिंग और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं.

द्वारका जिला के डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि नजफगढ़ थाना के इंस्पेक्टर लॉ एंड ऑर्डर अजय कुमार और स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर नवीन कुमार की टीम बेल पर बाहर आए बदमाशों और उनके साथियों पर निगरानी रख रही थी. इसी जांच में पुलिस को सूचना मिली कि एक गैंग इलाके में वर्चस्व बनाने के लिए अवैध हथियार लेकर जा रही है. उस सूचना पर पुलिस टीम ने बापरोला विहार के पीर बाबा मजार के पास ट्रैप लगाया और ऋतिक को बाइक समेत दबोच लिया. मोहन गार्डन में प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर फायरिंग के मामले में पुलिस ऋतिक की तलाश कर रही थी.

पुलिस की पूछताछ में ऋतिक ने बताया कि उसने अपने सहयोगी अंकुर के साथ 20 फरवरी को मोहन गार्डन इलाके में प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय पर फायरिंग की थी. उसके बाद पुलिस टीम ने उसकी निशानदेही पर अंकुर को भी गिरफ्तार कर लिया. दोनों के पास से पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए हैं. पूछताछ में पता चला की अंकुर 2013-14 के नेशनल चैंपियनशिप में कुश्ती में गोल्ड मेडल विजेता है. वह एशियाई चैंपियनशिप 2013 में भी भारत के लिए खेल चुका है. अंकुर ने नशीली दवाओं के इंजेक्शन लेने शुरू कर दिए और फिर वह बुरी संगत में पड़ गया. यह दो साल पहले 2021 में मोटरसाइकिल जैकिंग मामले में भी गिरफ्तार हो चुका है. इसके अलावा हरियाणा में भी आर्म्स एक्ट के मामलों में गिरफ्तार किया गया था.

ये भी पढ़ें: Ghaziabad Fire: गाजियाबाद की थर्माकोल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, काले धुएं के आगोश में पूरा इलाका

Last Updated : Feb 25, 2023, 9:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.