नई दिल्लीः लॉकडाउन में दिल्ली पुलिस, डॉक्टर और अन्य इमरजेंसी सेवा से जुड़े लोग लगातार काम कर ही रहे हैं. वहीं एमसीडी के हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट के कर्मचारी भी पीछे नहीं रहे हैं.
लॉकडाउन के दौरान भी हॉर्टिकल्चर के कर्मचारी सड़कों पर लगे पेड़-पौधों का ख्याल रख रहे हैं. ईटीवी भारत को हॉर्टिकल्चर विभाग के देवेंद्र चौधरी ने बताया कि पुलिस-डॉक्टर जब बिना अपनी जान की परवाह किए काम कर रहे हैं, तो हम कैसे पीछे रह सकते हैं. जबकि दिल्ली की सुंदरता और उसके वातावरण को स्वच्छ बनाने का दारोमदार हमारे ऊपर है.
लगातार ड्यूटी पर आ रहे है कर्मचारी
इसके अलावा उन्होंने बताया कि उनके अन्य कर्मचारी भी लॉकडाउन के बाद भी लगातार ड्यूटी पर आ रहे हैं. और रोजाना सड़कों पर निकलकर पेड़-पौधों का रखरखाव और उनकी कटाई छटाई कर रहे हैं. बता दें कि इस दौरान भी सभी कर्मचारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए निर्देशों का पालन भी कर रहे हैं.