नई दिल्ली: दिल्ली अग्निशमन सेवा ने आज सुबह आज़ादी के 75वें सालगिरह के मौके पर मनाए जा रहे 'अमृत महोत्सव' की शृंखला में एक बहुत ही खूबसूरत साइक्लोथॉन का आयोजन किया. जिसमें फायर सर्विस के उच्च अधिकारी, जांबाज अग्निशमन कर्मियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
समारोह के मुख्य अतिथि निदेशक अतुल गर्ग रहे, साथ ही समारोह में उपमुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ. संजय कुमार तोमर, धर्मपाल भारद्वाज, सुनील चौधरी, मंडल अधिकारी राजेंद्र अटवाल और अन्य सहायक मंडल अधिकारियों ने भी शिरकत की.
ये भी पढ़ें: देश के कोने-कोने तक पहुंचाएंगे 'आजादी का अमृत महोत्सव'
इस अवसर पर निदेशक ने एकत्रित बल समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्र भारत में अनेकों विभाग बनाये गए, सबको विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गयी. अग्निशमन सेवा विभाग को सबसे श्रेष्ठ जिम्मेदारी, जान और माल की अग्नि दुर्घटनाओं के साथ अन्य आपदाओं से रक्षा करने की सौंपी गयी.
उन्होंने कहा कि गर्व का विषय है की सभी जांबाज अग्निशमन कर्मी और कंट्रोल रूम के फायरकर्मी कंधे से कन्धा मिलाते हुए अपनी जान की बाजी लगाकर अपने कर्तव्यों को पूरा कर रहे हैं. जिसकी सराहना नागरिक से लेकर गणमान्य लोग भी करते हैं.
ये भी पढ़ें: आजादी का अमृत महोत्सव: कलाकारों की पेंटिंग देखने पहुंचीं केंद्रीय संस्कृति राज्यमंत्री
इस अवसर पर निदेशक ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को दृढ संकल्प कराया कि चाहे जो भी हो जाये हम सभी अपने कर्तव्यों का पूर्ण समर्पण और निष्पक्षता के भाव से पालन करेंगे. उन्होंने बताया कि आज का साइक्लोथॉन नागरिकों को इसी बात का भरोसा दिलाने का ही एक प्रतीक है.