नई दिल्ली: लूट और मर्डर सहित 20 मामले में वांछित 8 साल से वांटेड बदमाश को द्वारका साउथ थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान मुकेश गुर्जर के रूप में हुई है और यह बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी का रहने वाला है.
डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पुलिस इस बदमाश को गिरफ्तार किया है. यह काफी समय से फरार चल रहा था और दिल्ली पुलिस का घोषित बैड करेक्टर भी है. इसके ऊपर पहले से राज पार्क थाना सहित अलग-अलग थाना इलाकों में लूट, मर्डर, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के 20 मामले चल रहे हैं.
ये भी पढ़े: Crime In Delhi: पुलिस के हत्थे चढ़ा 4 वांटेड बदमाश, कई थानों की पुलिस को थी तलाश
हेड कांस्टेबल कुलदीप सिंह को आरोपी के बारे में टेक्निकल सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से जिनकारी मिली थी. जानकारी पर एसीपी मदन लाल मीणा की देखरेख में द्वारका साउथ एसएचओ आशीष कुमार दुबे, द्वारका सेक्टर 1 चौकी इंचार्ज तरुण राणा, हेड कॉन्स्टेबल कुलदीप सिंह और प्रवीण दहिया की टीम ने छापा मारकर इसे गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी को रोहिणी कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर रखा था और यह लगातार अपना ठिकाना बदलकर इधर-उधर छुप रहा था. लेकिन पुलिस टीम इसकी लोकेशन के बारे में पता लगा लिया. यह सीएनजी पंप, सेक्टर-18 रोहिणी से पुलिस टीम ने इसे धर दबोचा.
पूछताछ में पता चला कि आदर्श नगर थाने में 2007 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था. उस 16 साल पुराने मामले में रोहिणी कोर्ट ने इसे भगोड़ा भी घोषित किया था. दिल्ली पुलिस की टीम लगातार 8 साल से इसकी तलाश कर रही थी. गिरफ्तारी के बाद इसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से इसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
ये भी पढ़े: Crime In Delhi: लूट और हत्या के आरोपी को पुलिस ने दबोचा, 20 हजार का ईनामी था आरोपी