नई दिल्ली: क्राइम ब्रांच की स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने डाबरी इलाके में हुई स्नैचिंग की वारदात के मामले में 20 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार बदमाश की पहचान हरिचरण के रूप में हुई, जो गुरुग्राम में रहता था.
स्नैचिंग के मामले में पुलिस को थी तलाश
डीसीपी भीष्म सिंह के अनुसार, जनवरी 2018 में डाबरी थाना इलाके में मिथलेश नाम के एक शख्स से दो बदमाशों ने उसका मोबाइल और पर्स छीन लिया था. जिसके बाद पब्लिक की मदद से एक बदमाश राजेश को मौके पर ही धर दबोचा गया, जबकि हरिचरण फरार हो गया था.
जनवरी 2019 में भगोड़ा घोषित
पुलिस टीम ने गिरफ्तार किए गए बदमाश से पूछताछ करने के बाद हरिचरण की तलाश की, लेकिन वह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया. जिसके बाद जनवरी 2019 में हरिचरण को भगोड़ा घोषित कर दिया गया और उस पर 2 हजार रुपये का इनाम रखा गया.
एटीएम चोरी में हुआ था गिरफ्तार
क्राइम ब्रांच को हरिचरण के बारे में सूचना मिली, जिसके बाद एसीपी पंकज सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर विकास राणा, सब इंस्पेक्टर हरबर, मनोज, लेडी सब इंस्पेक्टर मंजू बाला, एएसआई नरेश, हेड कांस्टेबल धर्मवीर और कॉन्स्टेबल सतवन की स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने इसे गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार, हरिचरण बिंदापुर थाना इलाके में एटीएम चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए भी गिरफ्तार हुआ था.