नई दिल्ली: देशभर में लगे व्यापक लॉकडाउन के दौरान भी डायल द्वारा संचालित दिल्ली एयरपोर्ट लगातार लोगों की मदद और देश के सभी राज्यों में मेडिकल उपकरण पहुंचाने के लिए कार्य कर रहा था. इसी के चलते आज दिल्ली एयरपोर्ट पूरे भारत में बड़ी मात्रा में मेडिकल उपकरणों की सप्लाई या ट्रांसपोर्टेशन करने वाला एकमात्र एयरपोर्ट बन चुका है.
20 मिलियन मेडिकल उपकरण किए गए सप्लाई
डायल प्रवक्ता के अनुसार दिल्ली एयरपोर्ट द्वारा अप्रैल से जून महीने तक 20 मिलियन मेडिकल उपकरण की सप्लाई की गई. जिसमें 10.3 मिलियन फेस मास्क, 6.2 मिलियन ग्लव्स, 4.9 मिलियन गॉगल्स, 1.9 मिलियन बॉडिसूट्स, 1.4 मिलियन शूज कवर और 250 वेंटीलेटर शामिल है. वहीं मेडिकल किट की सप्लाई के लिए 7 दिन में बने 3800 स्क्वायर मीटर में बने कार्गो टर्मिनल को दिल्ली एयरपोर्ट की विभिन्न टीमों द्वारा 24*7 संचालित किया गया.
एयरलाइन कंपनियों ने दिया योगदान
डायल के अनुसार विदेश से भारत में मेडिकल उपकरण लाने के लिए एयर इंडिया, कतर एयरवेज, कैथे पैसिफिक, फेडेक्स आदि एयरलाइन कंपनियों ने अमेरिका, जर्मनी, यूएई, यूनाइटेड किंगडम, जापान, फ्रांस आदि जगहों से सामान लाने में अपना योगदान दिया. वहीं दिल्ली से भारत के विभिन्न राज्यों में मेडिकल किट पहुंचाने के लिए स्पाइसजेट, ब्लू डार्ट, इंडिगो और एयर इंडिया ने अपना अहम योगदान दिया.
सरकार के अभियान को एयरपोर्ट ने किया सफल
इसके साथ ही दिल्ली एयरपोर्ट पर सरकार के कृषि उड़ान अभियान को भी साकार और सफल बनाने के लिए सभी कृषि उत्पाद विदेशों और देश के विभिन्न राज्यों में पहुंचाने के लिए भी दिल्ली एयरपोर्ट ने बहुत अहम भूमिका निभाई जो काफी सराहनीय है.