नई दिल्ली: द्वारका जिले की एएटीएस पुलिस ने 2 अंतरराज्यीय कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों हत्या के प्रयास, स्नैचिंग और चोरी जैसी वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस ने इनके पास से 4 गोल्ड चेन, 2 बाइक-स्कूटी और 2 मोबाइल फोन बरामद किया है.
डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संजय उर्फ राजेश और संदीप उर्फ सैंडी के रूप में हुई है. ये दिल्ली के समयपुर बादली और यूपी के बागपत के रहने वाले हैं. संजय उर्फ राजेश पर एक्सटॉर्शन, एटेम्पट टू मर्डर, स्नैचिंग और चोरी जैसे 100 से भी ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि संदीप उर्फ सैंडी 40 से ज्यादा आपराधिक मामलों में शामिल रहा है. सैंडी गुरुग्राम, हरियाणा के कई मामलों का भगौड़ा और परोल जम्पर भी है.
डीसीपी ने बताया कि जिले में स्नैचिंग की बढ़ती वारदातों को देखते हुए, एसीपी राम अवतार की देखरेख में टीम का गठन किया गया था. पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर संदिग्धों की जांच और सूत्रों को सक्रिय कर ऐसे अपराधियों के बारे में जानकारियों को विकसित करने में लगी थी.
इसी क्रम में एएटीएस पुलिस ने मैन्युअल और टेक्निकल सर्विलांस की सहायता से नजफगढ़-नांगलोई रोड पर बाइक सवार 2 बदमाशों को दबोचा, जिनकी पहचान संजय उर्फ ठेकेदार और संदीप उर्फ सैंडी के रूप में हुई. जांच में बाइक के डाबड़ी थाना इलाके से चोरी का पता चला. उनकी तलाशी में स्नैच किया गया 4 गोल्ड चेन बरामद किया गया, जिसे बाइक सहित जब्त कर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में पटाखा जलाने को लेकर विवाद, तीन राउंड चली गोलियां
पूछताछ में उन्होंने कई वारदातों में अपनी संलिप्तता की बात स्वीकारी. उन्होंने बताया कि द्वारका, रोहिणी और गुरुग्राम के इलाकों में कई गोल्ड चेन की स्नैचिंग के अलावा वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. उनकी निशानदेही पर वारदाता में इस्तेमाल की गई चोरी की 1 स्कूटी भी बरामद की है.
इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने बाबा हरिदास नगर, छावला, द्वारका साउथ, प्रशांत विहार, नॉर्थ रोहिणी, पालम विहार, गुरुग्राम, डाबड़ी और मुंडका थानों के 9 मामलों का खुलासा करने में कामयाबी पाई है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप