नई दिल्ली: दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज के सभागार में फॉल्स सीलिंग का एक हिस्सा गिर गया है. फॉल्स सीलिंग गिरने के कारण 31 अगस्त से 2 सितंबर तक होने वाले दीक्षारंभ कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है. जहां सीलिंग गिरा आमतौर पर छात्र वहां रहते हैं, लेकिन रात का वक्त होने के कारण वहां कोई नहीं था. जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया.
इसे ठीक करने में कम से कम 10 दिन लगेंगे: इस पूरे मामले में दिन दयाल उपाध्याय कॉलेज के कार्यवाहक प्रिंसिपल हेमचंद जैन ने बताया कि सोमवार देर रात फॉल्स सीलिंग का एक हिस्सा गिर गया था. जिसे 10-15 दिन में ठीक करा लिया जाएगा. 31 अगस्त से 2 सितंबर तक होने वाला दीक्षारंभ कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. जैन ने आगे कहा कि मरम्मत के कारण कुछ अन्य कार्यक्रम को भी स्थगित कर दिया गया है.
इमारत के स्ट्रक्चरल ऑडिट कि मांग: कॉलेज पूरी तरह से दिल्ली सरकार द्वारा वित्त पोषित है. शिक्षकों ने इमारत के स्ट्रक्चरल ऑडिट के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण के पैनल या आईआईटी दिल्ली/रुड़की से स्ट्रक्चरल इंजीनियरों की नियुक्ति की मांग की है.
पुलिस को सूचना नहीं : इस मामले को लेकर द्वारका पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई है. कॉलेज प्रशासन का कहना है, कि यह कॉलेज के परिसर के अंदर का मामला है और इस हादसे में कोई घायल या हताहत नहीं हुआ है. इस मामले में कॉलेज प्रशासन अपने स्तर पर जांच कर रही है. पुलिस का भी यही कहना है कि इस मामले में कोई भी शिकायत कॉलेज प्रशासन की तरफ से नहीं आई है.