ETV Bharat / state

शाम होते ही अंधेरे में डूब जाती है सागरपुर नाला रोड, लोगों के साथ हो रही लूटमार - स्ट्रीट लाइट शिकायत दिल्ली

दिल्ली की एक विधानसभा ऐसी है, जहां पार्षद भी नहीं जानते हैं कि स्ट्रीट लाइट किस विभाग के अधीन में आती है. द्वारका विधानसभा सागरपुर नाले रोड की स्ट्रीट लाइट कई महीनों से बन्द पड़ी है. इसकी शिकायत पार्षद भी PWD विभाग से लेकर डीडीए तक कर चुके हैं, फिर भी स्ट्रीट लाइट नहीं जलती है. पार्षद मुकेश सूर्यांन ने बताया कि यहां अंधेरे में लूटमार की वारदात बढ़ती जा रही है.

Darkness in the evening on Sagarpur nala road in new delhi,  robbery with people
सागरपुर नाला रोड में शाम होते ही अंधेरा
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 3:33 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की एक विधानसभा ऐसी है जहां पार्षद भी नहीं जानते हैं कि स्ट्रीट लाइट किस विभाग के अधीन में आती है. द्वारका विधानसभा सागरपुर नाले रोड की स्ट्रीट लाइट कई महीनों से बन्द पड़ी है. रोड पर 200 से अधिक स्ट्रीट लाइट लगी हुई हैं. इस नाले पर तीन पार्षद भाजपा लगते हैं. आप का एक मनोनीत पार्षद भी आता है.

सागरपुर नाला रोड में शाम होते ही अंधेरा

वार्ड 32 ईस्ट सागरपुर की पार्षद पूनम जिन्दल ने ईटीवी भारत को बताया कि जब नई पार्षद बनकर आई तो PWD विभाग के अधिकारियों ने लाइट ठीक कर दी थी, आज सभी लाइट बन्द पड़ी रहती हैं. आते-जाते लोगों के साथ चोरी, लूट और मारपीट की वारदात हो रही है. लाइट की शिकायत PWD विभाग से लेकर DDA विभाग के अधिकारियों को लिखित दी. आज भी कोई सुनवाई नहीं है नाले की रोड में शाम होते ही अंधेरे में डूब जाती है. दोनों विभागों की अनदेखी के कारण हो रही गम्भीर समस्याओं से जनता परेशान है.


डीडीए को कई लेटर लिखे जा चुके

द्वारका डाबड़ी मोहननगर से आप के मनोनीत पार्षद रामनिवास तंवर ने ईटीवी भारत को बताया कि सागरपुर नाले की रोड में स्ट्रीट लाइट लगी होने के बाद भी रात में नहीं जलती है. अंधरे का फायदा इलाके चोर उठा रहे हैं. पूरा नाला रोड दो थाने के बीच में आता है. डाबड़ी और सागरपुर थाना लगता है. यहां भाजपा के तीन पार्षद हैं फिर भी कोई ध्यान नहीं देता है. पुलिस और डीडीए विभाग की लापरवाही के चलते लूटमार इलाके में हो रही है. इलाके के बड़े नेता भी यहां की सुध तक नहीं लेते हैं.


पार्षद मुकेश सूर्यांन ने पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाए

सागरपुर नाले की स्ट्रीट लाइट जलती है और बन्द हो जाती है. डीडीए को कई बार पत्र लिखा जा चुका है. सागरपुर पार्षद मुकेश सूर्यांन ने बताया कि नाले पर 200 से अधिक स्ट्रीट लगी है, कभी-कभी ही जलती है. नाले के पुलिस बीट ऑफिसर की मदद से इलाके के दबंग व्यक्ति को फायदा पहुंचाने के लिए स्ट्रीट लाइट की तार काट दी जाती है.

दबंग व्यक्ति हर रेहड़ी-पटरी वालों को बैटरी और लाइट सप्लाई करता है. लाइट जल जाने से उसके अवैध बैटरी के कारोबार पर भारी नुकसान होता है. डीडीए को कई बार शिकायत दी गई है, प्रशासन चुप्पी साध लेता है. दबंग व्यक्ति के चलते इलाके में अंधेरा हो जाने से क्राइम की वारदात बढ़ रही है. इलाके के बड़े नेताओं को बन्द पड़ी लाइटों की जानकारी है लेकिन सुध नहीं लेते हैं.

नई दिल्ली: दिल्ली की एक विधानसभा ऐसी है जहां पार्षद भी नहीं जानते हैं कि स्ट्रीट लाइट किस विभाग के अधीन में आती है. द्वारका विधानसभा सागरपुर नाले रोड की स्ट्रीट लाइट कई महीनों से बन्द पड़ी है. रोड पर 200 से अधिक स्ट्रीट लाइट लगी हुई हैं. इस नाले पर तीन पार्षद भाजपा लगते हैं. आप का एक मनोनीत पार्षद भी आता है.

सागरपुर नाला रोड में शाम होते ही अंधेरा

वार्ड 32 ईस्ट सागरपुर की पार्षद पूनम जिन्दल ने ईटीवी भारत को बताया कि जब नई पार्षद बनकर आई तो PWD विभाग के अधिकारियों ने लाइट ठीक कर दी थी, आज सभी लाइट बन्द पड़ी रहती हैं. आते-जाते लोगों के साथ चोरी, लूट और मारपीट की वारदात हो रही है. लाइट की शिकायत PWD विभाग से लेकर DDA विभाग के अधिकारियों को लिखित दी. आज भी कोई सुनवाई नहीं है नाले की रोड में शाम होते ही अंधेरे में डूब जाती है. दोनों विभागों की अनदेखी के कारण हो रही गम्भीर समस्याओं से जनता परेशान है.


डीडीए को कई लेटर लिखे जा चुके

द्वारका डाबड़ी मोहननगर से आप के मनोनीत पार्षद रामनिवास तंवर ने ईटीवी भारत को बताया कि सागरपुर नाले की रोड में स्ट्रीट लाइट लगी होने के बाद भी रात में नहीं जलती है. अंधरे का फायदा इलाके चोर उठा रहे हैं. पूरा नाला रोड दो थाने के बीच में आता है. डाबड़ी और सागरपुर थाना लगता है. यहां भाजपा के तीन पार्षद हैं फिर भी कोई ध्यान नहीं देता है. पुलिस और डीडीए विभाग की लापरवाही के चलते लूटमार इलाके में हो रही है. इलाके के बड़े नेता भी यहां की सुध तक नहीं लेते हैं.


पार्षद मुकेश सूर्यांन ने पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाए

सागरपुर नाले की स्ट्रीट लाइट जलती है और बन्द हो जाती है. डीडीए को कई बार पत्र लिखा जा चुका है. सागरपुर पार्षद मुकेश सूर्यांन ने बताया कि नाले पर 200 से अधिक स्ट्रीट लगी है, कभी-कभी ही जलती है. नाले के पुलिस बीट ऑफिसर की मदद से इलाके के दबंग व्यक्ति को फायदा पहुंचाने के लिए स्ट्रीट लाइट की तार काट दी जाती है.

दबंग व्यक्ति हर रेहड़ी-पटरी वालों को बैटरी और लाइट सप्लाई करता है. लाइट जल जाने से उसके अवैध बैटरी के कारोबार पर भारी नुकसान होता है. डीडीए को कई बार शिकायत दी गई है, प्रशासन चुप्पी साध लेता है. दबंग व्यक्ति के चलते इलाके में अंधेरा हो जाने से क्राइम की वारदात बढ़ रही है. इलाके के बड़े नेताओं को बन्द पड़ी लाइटों की जानकारी है लेकिन सुध नहीं लेते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.