नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने में पुलिस अहम जिम्मेदारी निभा रही है. वहीं दिल्ली के डाबड़ी सब्जी मंडी में लोगों के बीच सोशल डिस्टेंस बनवाने के लिए पुलिस ने पीले रंग के सर्कल बनाए थे.
पुलिस के मुताबिक बनाए गए सर्कल अब मिट चुके हैं. इसलिए पुलिस ने पीले रंग से नए सर्कल बनाए हैं. ताकि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का लगातार पालन करते रहें.
उचित दूरी पर बनाए सर्कल
आप इन तस्वीरों में भी देख सकते हैं कि किस तरह से उचित दूरी पर यह सर्कल बनाए गए हैं. ताकि लोग इसमें खड़े होकर अपनी बारी के आने का इंतजार कर सकें और डिस्टेंस मेंटेन करते हुए खुद को और लोगों को भी सुरक्षित रख सके.
अंधेरे में भी दिखेंगे सर्कल
अगर इन सर्कलों को देखा जाए तो यह सभी पीले रंग का इस्तेमाल कर बनाए गए हैं. इसके लिए पुलिस का कहना है कि अन्य रंग से बनाए गए सर्कल रात के समय लोगों को नहीं दिखते हैं. जिसके कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पाता है. इसीलिए पुलिस ने इस बार पीले रंग के सर्कल बनाए हैं, ताकि वह रात के समय में हल्की सी रोशनी में भी देख सकें.
दिन-रात कर रही अनाउंसमेंट
इसके अलावा पुलिस लगातार दिन और रात के समय में भी यहां अनाउंसमेंट कर लोगों को जागरूक करने की भी कोशिश कर रही है और दुकानदारों को भी निर्देश दे रही है कि वह भी सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करने के लिए ग्राहकों को जागरूक करें.