नई दिल्लीः दिल्ली में लगे लॉकडाउन को सख्ती से लागू करवाने के लिए पुलिस 24×7 मुस्तैदी से ड्यूटी पर तैनात है. इस दौरान पुलिस लोगों के बीच माइक से अनाउंसमेंट कर जागरूकता फैलाने के साथ हिदायत भी देती नजर आ रही है. इसी कड़ी में डाबड़ी पुलिस के जवान अनाउंसमेंट कर लोगों को लॉकडाउन और कोरोना गाइडलाइंस को लेकर जागरूक करते दिखे.
साथ ही उल्लंघन करते पाये जाने पर दंड को ले कर हिदायतें भी दी. बता दें कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क बहुत जरूरी है, जिसे समझाते हुए पुलिसकर्मियों ने अनाउंसमेंट कर लोगों को इसे पालन करने की सलाह दी.
दो दुकानों के बीच की दुकान बंद रखने का निर्देश
फल विक्रेताओं को दो दुकानों के बीच एक दुकान को बंद रखने के निर्देश देते हुए ग्राहकों के लिए बनाए गए सर्किल में लाइन से फल बेचने का आदेश भी दिया गया. साथ ही उल्लंघन करने पर दंडित किये जाने की चेतावनी भी दी गयी.