नई दिल्ली: सीसीटीवी फुटेज की मदद से दिनदहाड़े मोबाइल छीनकर भागने वाले दो नाबालिगों को डाबड़ी पुलिस ने पकड़ा है. इनके पास से पुलिस टीम ने छीना हुआ मोबाइल फोन भी बरामद किया है.
सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़ा
डीसीपी के अनुसार, 28 दिसंबर को पीड़ित लड़की ने डाबड़ी पुलिस थाने में अपना फोन छिन जाने की शिकायत दर्ज कराई थी. मोबाइल छीनने वाले दोनों झपटमारो को पकड़ने और मोबाइल फोन बरामद करने के लिए डाबड़ी एसएचओ हेमंत कुमार की देखरेख में पीएसआई राहुल मलिक और उनकी टीम को लगाया गया जिन्होंने वारदात वाली और उसके आसपास के जगह की सीसीटीवी फुटेज चेक की और उसकी मदद से दोनों नाबालिगों को पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें- दिल्ली: दुबई से लौटा क्रिप्टो करेंसी जालसाज, आईजीआई एयरपोर्ट से गिरफ्तार
दोनों मिलकर 7 वारदातों को दे चुके अंजाम
पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि दोनों मिलकर पहले भी इस तरह की 7 वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.