ETV Bharat / state

द्वारका में साइकिल ट्रैक का निर्माण, कारगिल चौक के पास चल रहा है काम - द्वारका मे साइकिल ट्रैक

द्वारका इलाके से डाबड़ी मोड़ तक साइकिल ट्रैक बनाया जा रहा है, जो करीब 15 किमी का है. अभी इसका काम द्वारका के कारगिल चौक के पास ही चल रहा है.

द्वारका में साइकिल ट्रैक का निर्माण
द्वारका में साइकिल ट्रैक का निर्माण
author img

By

Published : Sep 23, 2021, 4:08 PM IST

नई दिल्ली : द्वारका में हेल्थ कांशियस लोगों और साइकिल सवारों के लिए साइकिल ट्रैक बनाया जा रहा है. इसी कड़ी में कारगिल चौक के पास भी जोर-शोर से ट्रैक का निर्माण कार्य चल रहा है. ये ट्रैक द्वारका इलाके से डाबड़ी मोड़ तक बनाया जा रहा है.

द्वारका के कारगिल चौक के पास ही साइकिल ट्रैक का काम चल रहा है. ट्रैक को एक गहरे रंग का बनाया जा रहा है, जिसे देखकर ही लोगों को यह पता चल जाएगा कि ये साइकिल ट्रैक है और इस पर साइकिल ही चलाया जा सकता है.

कारगिल चौक पर साइकिल का निर्माण

ये भी पढ़ें- द्वारका सेक्टर 12-13 में बन रहा उपनगरी का पहला साइकिल ट्रैक


इस ट्रैक के बनने से उन साइकिल सवारों को काफी सहूलियत होगी जो फिटनेस के लिए साइकिलिंग करते हैं और मेन रोड पर तेज रफ्तार गाड़ियों के बीच साइकिल चलाने को मजबूर होते हैं. इसके बन जाने से बेफिक्र होकर लोग साइकिलिंग कर अपनी फिटनेस को बरकरार रख सकते हैं. साथ ही आस-पास अपने डेस्टिनेशन तक पहुंच सकते हैं.

द्वारका में बन रहा साइकिल ट्रैक
द्वारका में बन रहा साइकिल ट्रैक

द्वारका सेक्टर 14 से शुरू हुई यह ट्रैक कारगिल चौक, सेक्टर 19 होते हुए डाबड़ी मोड़ तक जाएगी. फिलहाल इस ट्रैक के लंबाई लगभग 15 किलोमीटर बताई जा रही है और आगे भी इसे बढ़ाये जाने की योजना है.

नई दिल्ली : द्वारका में हेल्थ कांशियस लोगों और साइकिल सवारों के लिए साइकिल ट्रैक बनाया जा रहा है. इसी कड़ी में कारगिल चौक के पास भी जोर-शोर से ट्रैक का निर्माण कार्य चल रहा है. ये ट्रैक द्वारका इलाके से डाबड़ी मोड़ तक बनाया जा रहा है.

द्वारका के कारगिल चौक के पास ही साइकिल ट्रैक का काम चल रहा है. ट्रैक को एक गहरे रंग का बनाया जा रहा है, जिसे देखकर ही लोगों को यह पता चल जाएगा कि ये साइकिल ट्रैक है और इस पर साइकिल ही चलाया जा सकता है.

कारगिल चौक पर साइकिल का निर्माण

ये भी पढ़ें- द्वारका सेक्टर 12-13 में बन रहा उपनगरी का पहला साइकिल ट्रैक


इस ट्रैक के बनने से उन साइकिल सवारों को काफी सहूलियत होगी जो फिटनेस के लिए साइकिलिंग करते हैं और मेन रोड पर तेज रफ्तार गाड़ियों के बीच साइकिल चलाने को मजबूर होते हैं. इसके बन जाने से बेफिक्र होकर लोग साइकिलिंग कर अपनी फिटनेस को बरकरार रख सकते हैं. साथ ही आस-पास अपने डेस्टिनेशन तक पहुंच सकते हैं.

द्वारका में बन रहा साइकिल ट्रैक
द्वारका में बन रहा साइकिल ट्रैक

द्वारका सेक्टर 14 से शुरू हुई यह ट्रैक कारगिल चौक, सेक्टर 19 होते हुए डाबड़ी मोड़ तक जाएगी. फिलहाल इस ट्रैक के लंबाई लगभग 15 किलोमीटर बताई जा रही है और आगे भी इसे बढ़ाये जाने की योजना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.