नई दिल्ली: आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर कस्टम डिपार्टमेंट ने हांगकांग से दिल्ली आये एक यात्री से 27 आईफोन, 330 लगजरी घड़ियां, 20 ट्रैक सूट और एक आयरन सोइल्डरिंग मशीन बरामद की. पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.
कस्टम के एडिशनल कमिश्नर डॉ.अमनदीप सिंह ने बताया कि हांगकांग से आए यात्री के ग्रीन चैनल क्रॉस करने पर कस्टम अधिकारियों को उस पर शक हुआ. जिसके बाद अधिकारियों ने उसे रोककर उनकी पर्सनल चेकिंग की, जिसमें उसके पास 27 आईफोन, 330 लगजरी घड़ी, 20 ट्रैक सूट और एक आयरन सोइल्डरिंग मशीन बरामद की गई.
कस्टम के अनुसार बरामद हुए सामान की कीमत 20 लाख रुपये है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो अपनी पिछले कई यात्राओं में अब तक 85 लाख तक कि स्मगलिंग कर चुका है. कस्टम विभाग ने जब्त किए समान को कस्टम एक्ट के सेक्शन 110 के तहत जब्त कर लिया है और आरोपी को सेक्शन 104 के तहत गिरफ्तार कर लिया.