नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने एक विदेशी महिला हवाई यात्री के पास से 25 करोड़ की कोकीन, जबकि एक हवाई यात्री से 6 करोड़ की हेरोइन बरामद की है. ड्रग्स जब्त करके कस्टम अफसरों की टीम ने आरोपी हवाई यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया है.
कस्टम विभाग प्रवक्ता के अनुसार नाइजीरियाई महिला हवाई यात्री इथोपिया से दोहा होते हुए दिल्ली पहुंची थी. के टर्मिनल 3 पर शक के आधार पर कस्टम अफसरों की टीम ने महिला यात्री को जांच के लिए रोका. उसके लगेज की तलाशी में 30 गाउन बरामद किए गए. जिसके बटन के अंदर कोकीन को छुपाकर रखी गई थी. आरोपी के कब्जे से कुल 700 ग्राम कोकीन बरामद की गई. जिसकी कीमत 25 करोड़ रुपए बताई जा रही है.
दूसरे मामले में कस्टम अफसरों की टीम ने युगांडा के एक नागरिक को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से 6 करोड़ की हेरोइन बरामद की गई है. आरोपी यात्री हेरोइन से भरे कैप्सूल निगलकर दिल्ली ले आया था. कस्टम की टीम ने उसे हिरासत में लेकर डॉक्टरों की निगरानी में रखा. जहां चिकित्सीय प्रक्रिया के बाद इससे कुल 6 करोड़ की हेरोइन बरामद की गई. कस्टम की टीम ने आरोपी विदेशी यात्री को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ही मामलों में कस्टम की टीम आगे की जांच में जुट गई है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप