नई दिल्ली: देश की सुरक्षा व्यवस्था में अग्रणी फोर्स "केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल" भी पर्यावरण को लेकर बढ़-चढ़कर काम कर रहा है. इसी कड़ी में पश्चिम विहार पार्क में बड़े पैमाने पर औषधिय पौधों और जड़ी-बूटियों का रोपण हुआ. बड़े पैमाने पर पौधरोपण के लिए सीआरपीएफ ने एमसीडी और चेतक फाउंडेशन के साथ मिलकर इस अभियान की शुरुआत की. वार्ड नंबर 58 की पार्षद शिखा गुप्ता भारद्वाज और फाउंडेशन की पैटर्न कृष्णा शर्मा सहित काफी गणमान्य लोगों ने शिरकत की.
सीआरपीएफ के सिग्नल बटालियन के कमांडेंट विनय तिवारी ने बताया कि हम सिर्फ देश में शांति बनाये रखने का काम नहीं करते हैं, बल्कि समाज के उत्थान का काम भी करते हैं. उन्होंने पौधरोपण आभियान में सपोर्ट के लिए चेतक फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया. कहा कि 5000 पौधा लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से 3000 को पूरा कर लिया गया है.
इसी अभियान में उन्होंने टीम के साथ और अन्य प्रबुद्ध जीवियों के साथ मिलकर पश्चिम विहार स्थित केएल शर्मा पार्क में बड़े पैमाने पर औषधीय पौधों और जड़ी बूटियों वाले हर्बल प्लांट के पौधे का रोपण किया. कमांडेंट विनय तिवारी ने कहा कि कई तरह के पौधे लगाने और लगवाने में सबका सहयोग बहुत जरूरी है. वहीं पार्षद शिखा गुप्ता ने कहा कि पर्यावरण का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है, युवाओं को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए.
इसे भी पढ़ें: अरावली में बढ़ी तेंदुओं की तादात, प्रति 100 वर्ग किमी में पांच तेंदुए
चेतक फाउंडेशन के डायरेक्टर मुकेश हरितश ने कहा कि यह हमारा फर्ज है कि हमें प्रकृति ने जो दिया उसे संरक्षित रखें और इस दिशा में पौधे लगाना एक अच्छा कदम है. हमारा प्रयास रहेगा पर्यावरण की रक्षा करना, यह हम सभी का फर्ज है. इस दिशा में पौधे लगाना और वह भी औषधिय एक अच्छा कदम है. इससे हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहेगा. पर्यावरण की रक्षा करना हम सभी का फर्ज है.
उन्होंने बताया कि चेतक फाउंडेशन की स्थापना चेतक समूह के प्रवर्तक जय करण शर्मा की भावनाओं के अनुरूप है, जो प्रकृति के संरक्षण के लिए काम करते रहते थे. खास तरह के पौधे लगाने में सहृयोग के लिए एमसीडी और सीआरपीएफ को धन्यवाद दिया. पश्चिम विहार स्थित पार्क में लगाए गए पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाए गए हैं, जिससे पौधे सुरक्षित रहें.
इसे भी पढ़ें: DU में फैकल्टी ऑफ आर्ट्स के शताब्दी समारोह का आयोजन, VC ने कहा- भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है