नई दिल्ली : दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान दीपक के रूप में हुई है. वह दिल्ली के मंगोलपुरी का रहने वाला है. गिरफ्तार आरोपी पिछले ढाई साल से फरार चल रहा था. वह अपनी गर्लफ्रेंड और डॉक्टर के बेटे की हत्या के मामले में वांटेड था. इसकी गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था.
गर्लफ्रेंड के लिए किया अपहरण : क्राइम ब्रांच के स्पेशल पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि कोविड में पैरोल मिलने के बाद आरोपी जेल से निकला और एक होटल में अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी. आरोपी दीपक की दोस्ती एक लड़की के साथ थी और उसकी मांगों को पूरा करने और ऐश की जिंदगी जीने के लिए उसने अपने चार साथियों के साथ मिलकर रोहिणी स्थित एक आयुर्वेदिक डॉक्टर के बेटे का अपहरण कर लिया. इसके बाद उसे हरियाणा के घरौंदा ले गए और उसके पिता से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी. पिता द्वारा मांग पूरी नहीं की गई तो दीपक और उसके साथियों ने लड़के की बेरहमी से हत्या कर दी और शव को एक कार में फेंक दिया. इस मामले में आरोपी दीपक और उसके साथियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी.
प्रेमिका ने धोखा देकर किसी और से की शादी: आरोपी को पता चला कि प्रेमिका ने धोखा देकर किसी और से शादी कर ली है. इसके बाद दीपक ने गर्लफ्रेंड से बदला लेने के लिए उसे सुल्तानपुरी स्थित ओयो होटल में मिलने के लिए बुलाया और चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. इस मामले सुल्तानपुरी में मामला दर्ज किया गया था. जिसमें वह फरार चल रहा था. दिल्ली पुलिस ने अपहरण और हत्या के दो मामले में उसकी गिरफ्तारी पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया था.
ये भी पढ़ें : Maharashtra News : होम वर्क न करने पर ट्यूशन टीचर की पिटाई से बहरा हुआ लड़का, मामला दर्ज
ज्वाइंट सीपी एसडी मिश्रा की देखरेख में एक टीम गठित की गई और उसे पकड़ने के लिए निर्देश दिए गए. इसी बीच टेक्निकल सर्विलांस से हेड कांस्टेबल को सूचना मिली कि दीपक मंगोलपुरी के आर-ब्लॉक में मौजूद है. इसके बाद पुलिस ने मंगोलपुरी पहुंचकर दीपक को दबोचा लिया. पूछताछ के दौरान दीपक ने बताया कि पुलिस से बचने के लिए वह लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था. पहले वह इलेक्ट्रीशियन की नौकरी कर रहा था.