नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने संसद भवन की सुरक्षा में सेंध लगाने वालों का गुरुग्राम कनेक्शन ढूंढ निकाला है. क्राइम ब्रांच की टीम ने गुरुग्राम के सेक्टर सात एक्टेंशन हाउसिंग बोर्ड के मकान 67 पर पहुंचकर विक्की शर्मा उर्फ जंगली और उसकी पत्नी को हिरासत में लिया है. आरोप है कि हिरासत में लिए गए पांचों आरोपी इसी मकान में आकर रुके थे. वही, इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 120 बी और UAPA के तहत मामला दर्ज किया है. इस मामले की जांच स्पेशल सेल कर रही है.
आरोपी विक्की शर्मा का आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है. वह 80/90 के दशक में फौजी गैंग का सक्रिय सदस्य रहा है. वहीं पड़ोसियों व आरडब्ल्यूए पदाधिकारी ने भी उसके चाल-चलन को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं. वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ पिछले 18 साल से इसी मकान में रह रहा है. बताया जा रहा है कि पांचों आरोपी विक्की के दोस्त थे. क्राइम ब्रांच को जांच में पता चला कि आरोपी विक्की एक एक्सपोर्ट कंपनी में ड्राइवर की नौकरी करता था.
-
#WATCH गुरुग्राम: संसद में सुरक्षा उल्लंघन के मामले में चार संदिग्धों की गिरफ्तारी पर, गुरुग्राम ACP (अपराध) वरुण दहिया ने कहा, "...दिल्ली पुलिस ने विक्की और उसकी पत्नी को हिरासत में लिया है। वे इसकी जांच कर रहे हैं... हम दिल्ली पुलिस के संपर्क में हैं और अगर वे कोई जानकारी… pic.twitter.com/V2kcDrpSOT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH गुरुग्राम: संसद में सुरक्षा उल्लंघन के मामले में चार संदिग्धों की गिरफ्तारी पर, गुरुग्राम ACP (अपराध) वरुण दहिया ने कहा, "...दिल्ली पुलिस ने विक्की और उसकी पत्नी को हिरासत में लिया है। वे इसकी जांच कर रहे हैं... हम दिल्ली पुलिस के संपर्क में हैं और अगर वे कोई जानकारी… pic.twitter.com/V2kcDrpSOT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 13, 2023#WATCH गुरुग्राम: संसद में सुरक्षा उल्लंघन के मामले में चार संदिग्धों की गिरफ्तारी पर, गुरुग्राम ACP (अपराध) वरुण दहिया ने कहा, "...दिल्ली पुलिस ने विक्की और उसकी पत्नी को हिरासत में लिया है। वे इसकी जांच कर रहे हैं... हम दिल्ली पुलिस के संपर्क में हैं और अगर वे कोई जानकारी… pic.twitter.com/V2kcDrpSOT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 13, 2023
यह भी पढ़ें-शिवसेना सांसद धैर्यशील माने ने बताई संसद के अंदर हुए घटनाक्रम पूरी कहानी, जानिए क्या कुछ हुआ...
वहीं, गुरुग्राम पुलिस ने विक्की की बेटी से भी पूछताछ शुरू कर दी है. उसके पड़ोसियों ने बताया कि वह उनसे अक्सर झगड़ा करता रहता था, इसलिए वे उसके घर कम ही जाया करते थे. संसद भवन में सेंध लगाने वाले कब से उसके घर में रुके थे, पुलिस इस बात की जांच कर रही है. गौरतलब है कि संसद पर हुए हमले की बुधवार को 22वीं बरसी थी. इस दिन संसद की दर्शक दीर्घा से सदन में दो व्यक्ति कूद गए थे, जिन्होंने कलर स्मोक छोड़ दिया था. मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है
यह भी पढ़ें-शिवसेना सांसद धैर्यशील माने ने बताई संसद के अंदर हुए घटनाक्रम पूरी कहानी, जानिए क्या कुछ हुआ...