नई दिल्ली : दिल्ली क्राइम ब्रांच (Delhi Crime branch arrested) नॉर्थरन रेंज- 1 की टीम ने महंगी गाड़ियों की चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान धरमिंदर उर्फ गोरा और भूपिंदर सिंह उर्फ बिंधा के रूप में हुई है. ये पंजाब के तरन तारन के रहने वाले हैं. इनके पास से एक हुंडई अल्कजार कार और टीवीएस अपाचे बाइक बरामद की गई है.
ये भी पढ़ें : -दक्षिणी दिल्ली पुलिस ने की ऑपरेशन शैडो की शुरुआत, अपराध पर लगाएंगे अंकुश
शास्त्री नगर और रामा विहार से चुराई थी गाड़ियां :स्पेशल सीपी रविन्द्र सिंह यादव के अनुसार, क्राइम ब्रांच के एएसआई ब्रह्मदेव को सूत्रों से चोरी की गाड़ियों को बेचने की नीयत से दो ऑटोलिफ्टर्स के दिल्ली आने की सूचना मिली थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए डीसीपी विचित्र वीर और एसीपी एनआर- 1 विवेक त्यागी की देखरेख में इंस्पेक्टर सतीश मलिक के नेतृत्व में एएसआई ब्रह्मदेव, प्रेमवीर, अशोक, हेड कॉन्स्टेबल नितिन और अन्य की टीम का गठन कर इनको पकड़ने के लिए लगाया गया. पुलिस टीम ने सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर ट्रैप लगा कर दोनों ऑटोलिफ्टर्स को दबोच लिया. पूछताछ में उनकी पहचान हुई. उनके कब्जे से हुंडई अल्कजार कार और टीवीएस अपाचे बाइक बरामद की गई, जिन्हें शास्त्री नगर और रामा विहार थाना क्षेत्र से उन्होंने चुराई थी.
कई वाहन चोरियों को दे चुके हैं अंजाम : आरोपियों ने बताया कि जल्दी और आसानी से पैसे कमाने की चाह में वे दिल्ली से गाड़ियों की चोरी कर दूसरे राज्यों में बेचा करते थे. उन्होंने कई वाहन चोरियों को अंजाम दिया है, लेकिन अब तक वे पकड़े नहीं गए थे. वे चोरी की गाड़ी को बेचने के लिए ही दिल्ली पहुंचे थे, जब पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें : -दिल्ली में AATS की टीम ने किया ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार, चोरी की स्कूटी और मोटरसाइकिल बरामद