नई दिल्ली: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाईंस पर परामर्श सत्र का आयोजन किया गया. इसमें पुलिसकर्मियों को कोविड से ठीक होने के बाद कि दिक्कतों और निदान के बारे में बताया गया. आईजीआई एयरपोर्ट यूनिट के पुलिसकर्मी लगातार ड्यूटी पर लगे रहते हैं और पेशेवर तरीके से बहुत ही ईमानदारी और कुशलता से अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं.
![Counseling Session for IGI Police Unit](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-swd-vis-01-airportpolice-dl10005_04062021085633_0406f_1622777193_616.jpg)
सभी दिशा निर्देशों का किया गया पालन
एक फ्रंटलाइन वॉरियर और अनुशासित पुलिस बल के सदस्य होने के नाते, आईजीआई एयरपोर्ट यूनिट के जवानों ने सभी दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए लॉकडाउन के दौरान संक्रमण के खतरों के बीच अपने कामों को अंजाम दिया है.
पढ़ें- Exclusive: कोरोना के बाद बच्चों के लिए दुनिया के देश टास्क फोर्स बनाएं- कैलाश सत्यार्थी
47 पुलिसकर्मी दूसरी लहर में हुए पॉजिटिव
आईजीआई पुलिस यूनिट के कुल 47 पुलिस कर्मी दूसरी लहर के दौरान कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं और वे सभी इससे उबर चुके हैं और धीरे-धीरे अपने-अपने कर्तव्यों पर वापस आ गए हैं.
कोविड के बाद की जटिलताओं पर फोकस करना
इस ब्रीफिंग सत्र का मुख्य फोकस स्टाफ को कोविड के बाद की जटिलताओं के बारे में जानकारी देना और संवेदनशील बनाना था, साथ ही उन्हें विभिन्न निवारक उपायों, आगे की जटिलताओं से निपटने के लिए उठाए जाने वाले कदमों के बारे में जागरूक करना था.
डॉक्टर अमित ने पुलिसकर्मियों को दी जानकारी
इस काउन्सलिंग सेशन में डॉक्टर अमित ने पुलिसकर्मियों को बताया कि सबसे आम कोविड-19 जटिलता एक श्वसन लक्षण है जिसमें सांस फूलना और धड़कन शामिल है. इसके अलावा, डॉक्टर फेफड़ों, किडनी और हृदय पर भी प्रभाव देख रहे हैं और कमोबेश, वायरस शरीर के हर हिस्से को प्रभावित कर सकता है, इसलिए हमें कोविड से ठीक होने के बाद बहुत सावधान रहना होगा.
इसके बाद, उन्होंने स्टाफ को कोविड के बाद की देखभाल के बारे में जानकारी दी और सूर्य के प्रकाश को विटामिन डी, स्वस्थ आहार के रूप में लेने की सलाह दी और सभी को सकारात्मक मानसिकता रखने के लिए प्रोत्साहित किया.
उन्होंने कोविड -19 से ठीक होने के बाद उत्पन्न होने वाली विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में भी बताया और उनसे सुरक्षित रहने और अफवाहों से बचने के लिए अपनाए जाने वाले उपायों के बारे में बताया.