नई दिल्ली: BSF और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के बीच 3 दिवसीय को-ऑर्डिनेशन कॉन्फ्रेंस की आज शुरुआत की गई. BSF के इंस्पेक्टर जनरल और रीजन कमांडर बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के बीच 22 जून से 24 जून तक चलने वाले इस तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस टेली कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये आयोजित किया गया.
BSF और BGB के कमांडिंग ऑफिसर हुए शामिल
दिल्ली से BSF के प्रवक्ता ने बताया कि इस कॉन्फ्रेंस में BSF और BGB के कमांडिंग ऑफिसर ने शिरकत किया, जिसमें BSF के अन्य अधिकारियों के साथ उनकी तरफ से अश्विनी कुमार, IG बीएसएफ साउथ बंगाल फ्रंटियर ने नेतृत्व किया, जबकि बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश की तरफ से ब्रिगेडियर जनरल रकीबुल करीम चौधरी ने नेतृत्व किया.
इन मुद्दों पर होगी चर्चा
इस कॉन्फ्रेंस के दौरान विभिन्न सीमापार अपराधों सहित द्विपक्षीय हितों के मुद्दों, अवैध बॉर्डर पार गतिविधियों, लंबित विकास कार्य, बॉर्डर मैनेजमेंट प्लान, दोनों तरफ की नाइट पेट्रोलिंग जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चाएं की जाएंगी.
दिल्ली में 95 फीसदी कोरोना बेड्स खाली, कल एलएनजेपी में भर्ती हुए सिर्फ 4 मरीज
फ्रेंडली रिलेशन को आगे बढ़ा रहीं सेनाएं
कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने चर्चा किये गए सभी द्विपक्षीय मुद्दों को सौहार्दपूर्ण ढंग से हल करने पर सहमति व्यक्त की और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर शांति और अमन चैन स्थापित करने का लक्ष्य भी बनाया. 'विश्वास निर्माण के उपाय' के पथ पर अग्रसर, दोनों तरफ सीमा सुरक्षा' में लगे भारत और बांग्लादेश की सेनाएं लगातार फ्रेंडली रिलेशन को आगे बढ़ा रही हैं.