ETV Bharat / state

कांग्रेस ने बीजेपी और आप के खिलाफ निकाला कैंडल मार्च, थाली बाजकर किया प्रदर्शन

दिल्ली कैंट के नारायणा गांव में पूर्व पार्षद संदीप तंवर और पूर्वांचल के लोगों का छठ घाटों की परमिशन नहीं मिलने पर थाली बजाकर और कैंडल मार्च निकालकर प्रदर्शन किया.

candle march and banging thali
candle march and banging thali
author img

By

Published : Oct 18, 2021, 11:39 AM IST

नइ दिल्ली: दिल्ली में छठ पर्व को लेकर राजनीति सड़क पर उतर आई है. पहले बीजेपी ने मुख्यमंत्री केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन किया और अब कांग्रेस नेता और दिल्ली कैंट के पूर्व पार्षद संदीप तंवर ने पूर्वांचल के लोगों को लेकर कैंडल मार्च निकाला और थाली बजाकर प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने केंद्र और राज्य सरकार से दिल्ली में छठ घाटों को परमिशन देने की अपील की है.

दरअसल, पूर्वांचल के महापर्व छठ को लेकर हर पार्टी के नेता सड़क पर उतर आए हैं. बीजेपी आप पर छठ को सार्वजनिक आयोजन की अनुमति नहीं देने का आरोप लगा रही है तो वहीं आप केंद्र की बीजेपी सरकार पर आरोप लगा रही है. जिसे लेकर अरविंद केजरिवाल ने LG को पत्र भी लिखा. अब इन दोनों के खिलाफ कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. कांग्रेस नेता और दिल्ली कैंट के पूर्व पार्षद संदीप तंवर अपने कार्यकर्ताओं और पूर्वांचल के लोगों को साथ लेकर कैंडल मार्च और ताली बजाकर विरोध प्रदर्शन किया.

कैंडल मार्च और थाली बाजकर प्रदर्शन.

ये भी पढ़ें: छठ पूजा पर केजरीवाल ने लिखी LG को चिट्ठी, कालिंदी कुंज पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जलाया दीपक

संदीप तंवर ने केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार से इस महापर्व को परमिशन देने की मांग की है, जिससे पूर्वांचल के लोग अपने छठ महापर्व को मना सकें. पूर्व पार्षद संदीप तंवर ने कहा दिल्ली में कोरोना काबू में आ चुका है. दिल्ली सरकार ने बहुत छूट दी है लेकिन पूर्वांचल के लोगों के छठ को अभी तक परमिशन नहीं दी है, जिससे वो मैदान में छठ पर्व मना सकें. दोनों सरकार से अपील करते हुए उन्होने कहा कि सरकार इसपर तुरंत ऑर्डर पास करे.

ये भी पढ़ें: छठ पर्व को लेकर दिल्ली सरकार को घेरने में जुटी प्रदेश बीजेपी

वहीं दिल्ली कैंट नारायणा में छठ घाट खोलने की परमिशन सरकार की तरफ से नहीं आई है. छठ को मनाने को लेकर आम जनता ने प्रधानमंत्री और दिल्ली के मुख्यमंत्री के खिलाफ कैंडल मार्च और थाली बजाकर अपना विरोध जताया है. पूर्वांचल नेता और पूर्व सैनिक सत्य नारायण ने कहा दिल्ली कैंट नारायणा में काफी संख्या में यहां पूर्वांचल के लोग रहते हैं. सबसे बड़े छठ महापर्व के घाटों को दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार परमिशन नहीं दी है. लोगों में काफी गुस्सा है पूर्वांचल के लोग अब सड़क पर प्रदर्शन करने को मजूबर हो गए हैं. दोनों सरकार को लोगों की आवाज को सुनना चाहिये और तुरंत ऑर्डर जारी करना चाहिए.

नइ दिल्ली: दिल्ली में छठ पर्व को लेकर राजनीति सड़क पर उतर आई है. पहले बीजेपी ने मुख्यमंत्री केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन किया और अब कांग्रेस नेता और दिल्ली कैंट के पूर्व पार्षद संदीप तंवर ने पूर्वांचल के लोगों को लेकर कैंडल मार्च निकाला और थाली बजाकर प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने केंद्र और राज्य सरकार से दिल्ली में छठ घाटों को परमिशन देने की अपील की है.

दरअसल, पूर्वांचल के महापर्व छठ को लेकर हर पार्टी के नेता सड़क पर उतर आए हैं. बीजेपी आप पर छठ को सार्वजनिक आयोजन की अनुमति नहीं देने का आरोप लगा रही है तो वहीं आप केंद्र की बीजेपी सरकार पर आरोप लगा रही है. जिसे लेकर अरविंद केजरिवाल ने LG को पत्र भी लिखा. अब इन दोनों के खिलाफ कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. कांग्रेस नेता और दिल्ली कैंट के पूर्व पार्षद संदीप तंवर अपने कार्यकर्ताओं और पूर्वांचल के लोगों को साथ लेकर कैंडल मार्च और ताली बजाकर विरोध प्रदर्शन किया.

कैंडल मार्च और थाली बाजकर प्रदर्शन.

ये भी पढ़ें: छठ पूजा पर केजरीवाल ने लिखी LG को चिट्ठी, कालिंदी कुंज पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जलाया दीपक

संदीप तंवर ने केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार से इस महापर्व को परमिशन देने की मांग की है, जिससे पूर्वांचल के लोग अपने छठ महापर्व को मना सकें. पूर्व पार्षद संदीप तंवर ने कहा दिल्ली में कोरोना काबू में आ चुका है. दिल्ली सरकार ने बहुत छूट दी है लेकिन पूर्वांचल के लोगों के छठ को अभी तक परमिशन नहीं दी है, जिससे वो मैदान में छठ पर्व मना सकें. दोनों सरकार से अपील करते हुए उन्होने कहा कि सरकार इसपर तुरंत ऑर्डर पास करे.

ये भी पढ़ें: छठ पर्व को लेकर दिल्ली सरकार को घेरने में जुटी प्रदेश बीजेपी

वहीं दिल्ली कैंट नारायणा में छठ घाट खोलने की परमिशन सरकार की तरफ से नहीं आई है. छठ को मनाने को लेकर आम जनता ने प्रधानमंत्री और दिल्ली के मुख्यमंत्री के खिलाफ कैंडल मार्च और थाली बजाकर अपना विरोध जताया है. पूर्वांचल नेता और पूर्व सैनिक सत्य नारायण ने कहा दिल्ली कैंट नारायणा में काफी संख्या में यहां पूर्वांचल के लोग रहते हैं. सबसे बड़े छठ महापर्व के घाटों को दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार परमिशन नहीं दी है. लोगों में काफी गुस्सा है पूर्वांचल के लोग अब सड़क पर प्रदर्शन करने को मजूबर हो गए हैं. दोनों सरकार को लोगों की आवाज को सुनना चाहिये और तुरंत ऑर्डर जारी करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.