ETV Bharat / state

इंश्योरेंस की रकम के चक्कर में पुलिस को बताई लूट की झूठी कहानी, शिकायकर्ता गिरफ्तार - false story of auto robbery dwarka

द्वारका में इंश्योरेंस की रकम के चक्कर में चालक ने ऑटो लूट की झूठी कहानी पुलिस को सुना दी, जिसके बाद में मामले की छानबीन की गई और झूठ से पर्दा उठ गया. पुलिस मामले में कार्रवाई कर कर रही है.

complaint-told-false-story-of-auto-robbery-to-police-for-insurance-money
इंश्योरेंस की रकम के चक्कर में पुलिस को बताई लूट की झूठी कहानी
author img

By

Published : Jul 5, 2021, 12:56 PM IST

Updated : Jul 5, 2021, 2:21 PM IST

नई दिल्ली: द्वारका के गोयला डेयरी के रहने वाले सुमित पाल का ऑटो गाजियाबाद इलाके से चोरी हो गया, जिसके बाद उसने थाने में शिकायत दर्ज करवाई और बीमा क्लेम किया. लेकिन इंश्योरेंस कंपनी ने क्लेम को प्रोसेस से करने से मना कर दिया. कंपनी ने कहा कि ऑटो परमिट केवल दिल्ली में था.

इंश्योरेंस कंपनी द्वारा क्लेम प्रोसेस नहीं करने पर ऑटो मालिक ने ऑटो की लूट की झूठी कहानी बनाकर इसकी सूचना द्वारका सेक्टर 23 थाना इलाके में पीसीआर को दी. केस दर्ज होने के बाद मामले में डीसीपी ने आरोपियों को पकड़ने के लिए एएटीएस की टीम को जांच का जिम्मा सौंपा.

इंश्योरेंस की रकम के चक्कर में पुलिस को बताई लूट की झूठी कहानी.

डीसीपी द्वारका संतोष मीणा ने बताया कि एसीपी ऑपरेशन विजय सिंह यादव की देखरेख में सीनियर इंस्पेक्टर राम किशन, इंस्पेक्टर कमलेश, सब इंस्पेक्टर विकास, सहायक सब इंस्पेक्टर करतार सिंह की टीम ने लगातार छानबीन की.

छानबीन में आखिरकार ऑटो लूट की झूठी कहानी से पर्दा उठ गया. पुलिस टीम ने ऑटो लूट की शिकायत करने वाले को ही दबोच लिया. पुलिस की मानें तो आरोपी सुमित ने गुनाह कबूल कर लिया है.

पढ़ें-गौतम गंभीर ने झुग्गी बस्ती में रहने वाले लोगों के लिए लगाया टीकाकरण कैंप

नई दिल्ली: द्वारका के गोयला डेयरी के रहने वाले सुमित पाल का ऑटो गाजियाबाद इलाके से चोरी हो गया, जिसके बाद उसने थाने में शिकायत दर्ज करवाई और बीमा क्लेम किया. लेकिन इंश्योरेंस कंपनी ने क्लेम को प्रोसेस से करने से मना कर दिया. कंपनी ने कहा कि ऑटो परमिट केवल दिल्ली में था.

इंश्योरेंस कंपनी द्वारा क्लेम प्रोसेस नहीं करने पर ऑटो मालिक ने ऑटो की लूट की झूठी कहानी बनाकर इसकी सूचना द्वारका सेक्टर 23 थाना इलाके में पीसीआर को दी. केस दर्ज होने के बाद मामले में डीसीपी ने आरोपियों को पकड़ने के लिए एएटीएस की टीम को जांच का जिम्मा सौंपा.

इंश्योरेंस की रकम के चक्कर में पुलिस को बताई लूट की झूठी कहानी.

डीसीपी द्वारका संतोष मीणा ने बताया कि एसीपी ऑपरेशन विजय सिंह यादव की देखरेख में सीनियर इंस्पेक्टर राम किशन, इंस्पेक्टर कमलेश, सब इंस्पेक्टर विकास, सहायक सब इंस्पेक्टर करतार सिंह की टीम ने लगातार छानबीन की.

छानबीन में आखिरकार ऑटो लूट की झूठी कहानी से पर्दा उठ गया. पुलिस टीम ने ऑटो लूट की शिकायत करने वाले को ही दबोच लिया. पुलिस की मानें तो आरोपी सुमित ने गुनाह कबूल कर लिया है.

पढ़ें-गौतम गंभीर ने झुग्गी बस्ती में रहने वाले लोगों के लिए लगाया टीकाकरण कैंप

Last Updated : Jul 5, 2021, 2:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.