नई दिल्ली: दिल्ली देहात के जाफरपुर कला थाना इलाके में मंगलवार को डीटीसी बस और स्कूल बस में आमने-सामने टक्कर हो गई. घटना सुबह करीब 7:30 बजे मुंडेला गांव के पास हुई जब स्कूल बस 10 छात्रों को स्कूल ले जा रही थी. पुलिस के मुताबिक, सामने से आ रही डीटीसी बस स्कूल बस से टकरा गई, जिसमें दो बच्चों समेत छह लोग घायल हो गए.
घायलों में दो बच्चें, दो बसों के ड्राइवर, डीटीसी बस के कंडक्टर और एक यात्री शामिल हैं. घायल डीटीसी बस ड्राइवर का नाम राकेश है, वह ईसापुर गांव का रहने वाला है. डीटीसी बस का कंडक्टर रविंदर और एक यात्री दिवाकर हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सभी घायलों को राव तुला राम मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया और इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई.
- यह भी पढ़ें-राजौरी गार्डन सड़क हादसा: स्वाति मालीवाल ने रोड एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल महिला से की मुलाकात
दोनों बसों के ड्राइवर के खिलाफ चालान: मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है. पुलिस ने कहा कि छात्रों के माता-पिता ने भी लिखित में दिया कि वे इस मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते हैं. वहीं इस मामले में जाफरपुर कला थाने की पुलिस ने दोनों बसों के ड्राइवर के खिलाफ अंडर सेक्शन 184 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान काटा है. जिस रोड पर यह हादसा हुआ वह सिंगल रोड है और उसपर बीच में कोई डिवाइडर भी नहीं बना हुआ था.
पहले भी हुए हैं बस हादसे: दिल्ली के रोहिणी इलाके में 23 नवंबर को रात एक सड़क हादसा हो गया था, जिसमें एक डीटीसी (दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन) बस डिवाइड में लगे बिजली के खंभे से जा टकराई. गनीमत रही की हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. यह बस रोहिणी सेक्टर 22 स्थित डिपो जा रही थी.