नई दिल्ली: राजधानी के वसंतकुंज साउथ इलाके में मासूम की रहस्यमयी स्थिति में मौत हो गई है. इससे पहले वह शुक्रवार सुबह से लापता था, जिसके बाद शाम को उसकी लाश वन क्षेत्र में दीवार के पास जख्मी हालत में मिली. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा है. शुरुआती जांच में इस बच्चे की मौत की वजह कुते के काटने से बताई गई है. उसके शरीर पर डॉग बाइट के निशान मिले हैं. हालांकि किसी आखिरी नतीजे पर पहुंचने से पहले पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. इस बीच पुलिस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है.
साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के एक सीनियर पुलिस अफसर ने बताया कि, सात वर्षीय आनंद, रंगपुरी पहाड़ी एरिया में परिवार के साथ रहता था. उसके पिता प्रयागराज में रहते हैं, जबकि मां सुषमा एक पार्लर में काम करती है. वह एमसीडी के स्कूल में कक्षा दूसरी का छात्र था. शुक्रवार सुबह करीब दस बजे वह अपनी ताई के घर के जाने के लिए निकला था. लेकिन न तो वह अपनी ताई के घर पहुंचा और न ही घर वापस आया. उसके लापता हो जाने पर परिजनों ने अपने स्तर पर खेाजबीन शुरु की, लेकिन कुछ पता न चलने पर दोपहर 3 बजकर 10 मिनट पर पीसीआर कॉल कर मामले की सूचना दी गई. पुलिस ने बच्चे को आसपास खोजा और शाम लगभग पांच बजे उसकी लाश को घर के नजदीक वन क्षेत्र में एक दीवार के पास से बरामद की. इसके बाद मौके पर पुलिस ने क्राइम और एफएसएल की टीम को बुलाकर जांच कार्रवाई की और शव को पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया.
यह भी पढ़ें-जैतपुरः हार्डवेयर की दुकान में लगी आग, वर्कर की झुलसने से मौत
शुरुआती जांच में पुलिस को शक है इस बच्चे की मौत कुते के हमले की वजह से हुई है. एफएसएल की टीम ने भी पुलिस को यही संकेत दिए हैं. उसके शरीर पर कुते जैसे जानवर के हमले के निशान मिले हैं. हालांकि कुछ निशान ऐसे हैं जो पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हैं, इसलिए पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. बच्चे की रहस्यमय हालत में मौत को देखते हुए पुलिस ने वसंतकुंज साउथ थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. हालांकि अभी इस केस में किसी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया गया है. पुलिस अन्य पहलू को भी ध्यान में रखकर जांच आगे बढ़ा रही है.
यह भी पढ़ें-मासूम पर आवारा कुत्ते का हमला, हालत गंभीर, इलाज जारी