ETV Bharat / state

जवालाहेड़ी मार्केट में प्रदूषण के खिलाफ निकाली गई रैली - anti smog guns in delhi

दिल्ली के पश्चिम विहार में स्थित जवालाहेड़ी मार्केट में सिविल डिफेंस कर्मियों ने प्रदूषण के खिलाफ एक रैली का आयोजन किया. सिविल डिफेंस की डिवीजन 143 के वाॅलेंटियरों ने प्रदूषण के ख़िलाफ निकाली रैली.

ोे्
्े
author img

By

Published : Dec 11, 2021, 8:38 PM IST

नई दिल्ली: कभी कोरोना तो कभी पॉल्युशन को कम करने के प्रयास में दूसरी एजेंसियों के साथ दिल्ली के सिविल डिफेंस वालंटियर भी बढ़-चढ़कर काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में पश्चिमी दिल्ली के कनॉट प्लेस कहे जाने वाले पश्चिम विहार स्थित जवालाहेड़ी मार्केट में सिविल डिफेंस कर्मियों ने प्रदूषण के खिलाफ एक रैली का आयोजन किया गया.

सिविल डिफेंस की डिवीजन 143 (civil defense division 143) ने प्रदूषण के खिलाफ किए गए इस रैली में डिवीजनल वार्डन ओपी शर्मा, डिप्टी डिवीजनल वार्डन एलडी जोशी और सिविल डिफेंस के काफी वॉलंटियरों ने हिस्सा लिया.

इस रैली में DDMA(District Disaster Management Authority) के भी कुछ सदस्य शामिल रहे. रैली ज्वालाहेडी मार्केट से शुरू होकर एमसीडी बारात घर से होते हुए मेन रोड पर समाप्त हुई. सभी को स्वच्छता, मास्क और सोशल डिस्टैनसिंग(social distancing) के बारे में भी बताया गया.

सिविल डिफेंस प्रदूषण के बढ़ते स्तर को नियंत्रित करने के प्रयास में लगी हुई है


दिल्ली में बढ़ रहे पॉल्युशन(rising pollution in delhi) को देखते हुए दिल्ली सरकार(Delhi Government) के साथ कई संस्थाएं भी आगे आ कर प्रदूषण के बढ़ते स्तर को नियंत्रित करने के प्रयास में लगी हुई हैं. सरकार द्वारा एंटी स्मॉग गन (Anti-smog gun) लगाया जा रहा है तो कहीं प्रदूषण को कम करने के प्रयास में ऑक्सीजन देने और प्रदूषण को कम करने वाले पेड़ों को लगाया जा रहा है.

ये भी पढे़ं: Omicron : दिल्ली में ओमिक्रोन का दूसरा केस मिला, जिम्बाब्वे से लौटा शख्स संक्रमित



प्रयास चाहे जिस तरह का हो जरूरत इस समय दिल्ली के प्रदूषण स्तर को कम करने की है. इन प्रयासों से प्रदूषण के स्तर में अगर थोड़ी भी कमी आती है तो निश्चित ही ये दिल्ली के लोगों के लिए काफी राहत भरी होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: कभी कोरोना तो कभी पॉल्युशन को कम करने के प्रयास में दूसरी एजेंसियों के साथ दिल्ली के सिविल डिफेंस वालंटियर भी बढ़-चढ़कर काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में पश्चिमी दिल्ली के कनॉट प्लेस कहे जाने वाले पश्चिम विहार स्थित जवालाहेड़ी मार्केट में सिविल डिफेंस कर्मियों ने प्रदूषण के खिलाफ एक रैली का आयोजन किया गया.

सिविल डिफेंस की डिवीजन 143 (civil defense division 143) ने प्रदूषण के खिलाफ किए गए इस रैली में डिवीजनल वार्डन ओपी शर्मा, डिप्टी डिवीजनल वार्डन एलडी जोशी और सिविल डिफेंस के काफी वॉलंटियरों ने हिस्सा लिया.

इस रैली में DDMA(District Disaster Management Authority) के भी कुछ सदस्य शामिल रहे. रैली ज्वालाहेडी मार्केट से शुरू होकर एमसीडी बारात घर से होते हुए मेन रोड पर समाप्त हुई. सभी को स्वच्छता, मास्क और सोशल डिस्टैनसिंग(social distancing) के बारे में भी बताया गया.

सिविल डिफेंस प्रदूषण के बढ़ते स्तर को नियंत्रित करने के प्रयास में लगी हुई है


दिल्ली में बढ़ रहे पॉल्युशन(rising pollution in delhi) को देखते हुए दिल्ली सरकार(Delhi Government) के साथ कई संस्थाएं भी आगे आ कर प्रदूषण के बढ़ते स्तर को नियंत्रित करने के प्रयास में लगी हुई हैं. सरकार द्वारा एंटी स्मॉग गन (Anti-smog gun) लगाया जा रहा है तो कहीं प्रदूषण को कम करने के प्रयास में ऑक्सीजन देने और प्रदूषण को कम करने वाले पेड़ों को लगाया जा रहा है.

ये भी पढे़ं: Omicron : दिल्ली में ओमिक्रोन का दूसरा केस मिला, जिम्बाब्वे से लौटा शख्स संक्रमित



प्रयास चाहे जिस तरह का हो जरूरत इस समय दिल्ली के प्रदूषण स्तर को कम करने की है. इन प्रयासों से प्रदूषण के स्तर में अगर थोड़ी भी कमी आती है तो निश्चित ही ये दिल्ली के लोगों के लिए काफी राहत भरी होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.